खगड़िया: जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार का आभार किया व्यक्त…सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि की बढ़ोतरी की घोषणा का स्वागत… 

खगड़िया: जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार का आभार किया व्यक्त…सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि की बढ़ोतरी की घोषणा का स्वागत…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ जिले की लोकप्रिय चर्चित जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने अपनी खुशी जाहिर कर कहा है कि 21 जून 2025 प्रदेश के वृद्धजनों के लिए खुशनुमा दिन रहा है। उन्होंने बिहार सरकार के स्तर से पेंशन राशि में बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा का स्वागत किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधवा, महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगों को हर महीने चार सौ रुपए मिलने वाली पेंशन को बढ़ाकर 11 सौ रुपए किए जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। जदयू नेत्री अनुराधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा, महिलाओं और दिव्यांगजनों को अब हर महीने चार सौ रुपए की जगह 11 सौ रुपए पेंशन देने का निर्णय लिया गया है जो स्वागत है।
मालूम हो कि यह पेंशन जुलाई महीने से मिलेगी और हर महीने की 10 तारीख को सभी लाभार्थियों के खाते में भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अंतर्गत 1 करोड़ 9 लाख 69255 लाभार्थियों को मदद मिलेगी। जीविका दीदियों के लिए लोन पर ब्याज दर में 3 प्रतिशत की कमी की गई है। बिहार में डबल इंजन की सरकार में लगातार विकास कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बिहार को विकास के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं। इस फैसले से बिहार के लोगों को लाभ होगा। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली मासिक राशि में बढ़ोतरी कर महत्वपूर्ण जनहितकारी निर्णय लिया है।
इस योजना के अंतर्गत विधवा महिलाएं, बुजुर्ग और दिव्यांगजन शामिल होते हैं। अब इन सभी लाभार्थियों को जुलाई 2025 से बढ़ी हुई दर पर पेंशन मिलेगी, जो हर महीने की 10 तारीख को सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।
जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी ने कहा कि NDA सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है और ऐसे कदम भविष्य में भी उठाए जाएंगे। यह बढ़ोतरी और प्रशासनिक बदलाव बिहार के विकास और सामाजिक समानता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जाएगा। वहीं इस घोषणा का जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, राकेश पासवान शास्त्री , हर्षवर्धन कुशवाहा, राजवर्धन कुशवाहा, संदीप केडिया, राजेश कुमार सिंह  सहित अन्य एनडीए नेताओं ने भी स्वागत किया है।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close