त्राहिमाम: कोशी नदी कटाव से लगभग 10 एकड़ जमीन नदी में विलीन… तेलिहार ग्रामीणों में दशहत गया पसर… बाढ नियंत्रण विभाग की लापरवाही व खामोशी का रहस्य क्या है ? परमानंद सिंह
त्राहिमाम: कोशी नदी कटाव से लगभग 10 एकड़ जमीन नदी में विलीन… तेलिहार ग्रामीणों में दशहत गया पसर… बाढ नियंत्रण विभाग की लापरवाही व खामोशी का रहस्य क्या है ? परमानंद सिंह…
खगडिया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार स्थानीय बेलदौर प्रखन्डन्तर्गत तेलिहार ग्राम पंचायत में गाईड बांध एवं ठाकुरबासा वार्ड-8 समीप कोशी नदी का ताण्डव जारी है, वहीं समाजसेवी व न्यू कोशी हाॅस्पीटल के संस्थापक परमानंद सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय सहित संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदा. अंचल अधिकारी एवं बिहार सरकार के पंचायती राजमंत्री सम्राट चैधरी को आॅनलाइन त्राहिमाम संदेश भेजकर सुरक्षा प्रबंध स्थापित करने का अनुरोध किया गया है।
आवेदक परमानंद सिंह ने प्रेस को बताया कि अबतक लगभग दस एकड़ जमीन व बृक्षों को कोशी कटाव अपने आगोश में ले चुकी है, इसके अलावे तीव्र गति से उक्त क्षेत्र में नदी का कटाव जारी है। इतना ही नहीं अब मात्र 30-40 मीटर की दूरी पर ठाकुरबासा स्थित घरों को कोशी कटाव से विस्थापित होने की प्रबल संभावना लेकिन प्रशासनिक और संबंधित फ्लड कण्ट्रोल विभाग की कुंभकर्णी निन्द्रा नहीं टूट सकी है । स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित सभी अधिकारियों को फोन पर त्राहिमाम संदेश भेजा गया है, वाबजूद अबतक किसी प्रकार की सुरक्षात्मक व्यवस्था नहीं की जा सकी है।
विदित हो कि जिले में बाढ़ नियंत्रण अन्तर्गत दो कार्याल्य हाथी के दिखावटी दांत की तरह हैं, सूत्रों का कहना है कि खगड़िया में फ्लड कण्ट्रोल एक और दो सेक्टर स्थापित हैं, जहां कनीय अभियंता, सहायक अभ्यिन्ता, कार्यपालक अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता के पदों पर निक्कमे अधिकारियों की फौज मौजूद है, और हर साल बाढ़ नियंत्रण योजनान्तर्गत करोड़ेंा रुपये की धनराशि सरकारी खजाने से खर्च की जाती रही है।अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर संबंधित विभाग के ही लोगों ने कहा कि विभाग में सिर्फ कमीशनखोरी का धन्धा चलता है, सरकार की आंखों में धूल झोंकना आम बात हैं।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक