जदयू कार्यालय में मनायी गई पूर्व मंत्री बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती…
जदयू कार्यालय में मनायी गई पूर्व मंत्री बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 02 फरवरी 2024 को कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा की 102 वीं जयंती समारोह धुमधाम से मनायी गई। मौके पर उपस्थित पार्टी के नेताओं द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया और उनके नाम का गगनभेदी जयकारे लगाये गये।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि जगदेव बाबू ने अन्य समाजवादियों की भांति अपने समय के कम्यूनिस्ट नेताओं की आलोचना करते हुए भी मार्क्स- लेनिन के सिद्धांतों को अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक सिद्धांत में शामिल कर शोषितों के हक – अधिकार के लिए, उनकी इज्जत और रोटी के लिए,पच कठिया प्रथा व डोला प्रथा के विरुद्ध तथा शोषितों,गरीबों ,पीड़ितों, पिछड़ों, दलितों को सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक अधिकार दिलाने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया ।उन्होंने समाजवाद और कम्यूनिज्म की असली लड़ाई लड़े।जगदेव बाबू वास्तव में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे।उनके अधूरे सपने को बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुरा कर रहे हैं।
जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा सही मायने में भारतीय सामाजिक संरचना के संदर्भित कम्यूनिस्ट राजनीति के पैरोकार थे;जिन्होंने समाजवाद व कम्यूनिज्म की लड़ाई हो या फिर शोषक बनाम शोषितों की लड़ाई हो उसे जीवन पर्यंत पूरे निर्भीकता के साथ लड़े।उनके अधूरे सपने को साकार किये बिना पिछड़ा- अतिपिछड़ा व अनुसूचित जाति वर्ग में आर्थिक क्रांति संभव नहीं है।
इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह कुशवाहा,शिव नारायण सिंह,जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा,मो0 फिरदोस आलम,रामप्रवेश यादव,गणेश सिंह ,अजय कुमार, अमोद कुमार, नीरज कुमार एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress