खगड़िया/ चौथम: कैथी निवासी महिला बबीता की गुहार कौन सुनेगा ? …पीड़ित लोगों ने चौथम थाना पर लगाया आरोप… आरोपी अभियुक्तों के आवेदन पर पहले एफआईआर दर्ज करने का रहस्य क्या है ?…
खगड़िया/ चौथम: कैथी निवासी महिला बबीता की गुहार कौन सुनेगा ? …पीड़ित लोगों ने चौथम थाना पर लगाया आरोप… आरोपी अभियुक्तों के आवेदन पर पहले एफआईआर दर्ज करने का रहस्य क्या है ?…चौथम/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार स्थानीय चौथम प्रखंड , कैथी निवासी बबीता देवी जौजे सुबोध कुमार सिंह ने घायलावस्था में ही चौथम थाना जाकर दिनांक 2 नवम्बर 2019 को काण्ड संख्या 257/19 दर्ज कराई थी। इस केस में कैथी गांव के ही निर्मल ठाकुर, अजीत पण्डित, भरत ठाकुर, मिथलेश ठाकुर, शंभू ठाकुर, गुड्डू ठाकुर, दीपू ठाकुर, छोटे ठाकुर, राजीव पण्डित के विरुद्ध जानलेवा हमला व लूटपाट करने का मामला दर्ज हुआ था।
आवेदिका बबीता देवी ने प्रेस को बताया कि इस घटना की लिखित सूचना थाना को देने के बाद आरोपी लोगों द्वारा भी काण्ड संख्या 256/19 उसी दिन आवेदिका बबिता देवी के पहले दर्ज हुई । यह जाँच का विषय है ।
मालूम हो कि कैथी के ग्रामीणों ने मानवाधिकार आयोग, पटना सहित डीआईजी, एसपी खगड़िया, प्रमण्डलीय आयुक्त मुंगेर, जिलाधिकारीव मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बबीता देवी के पक्ष में गुहार लगाते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को अवलिम्ब न्याय प्रदान करने की कृपा की जाये। ग्रामीणों द्वारा भेजे गये पत्र में मनोज कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, अजय सिंह, धर्मवीर कुमार, रंजू देवी, बबीता देवी, संजो देवी, संगीता देवी, सुशीला, नील देवी, रामपरी, काजल, चांदनी, आशा, रामचन्द्र सिंह, धनेश्वर सिंह, सुजय सिंह, रीता, सुनीता, पुष्पलता, कल्पना देवी एवं अन्य के नाम शामिल हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बबीता देवी के परिजनों के विरुद्ध झीमा देवी जौजे बेचन पण्डित का एक मामला स्थानीय न्यायालय में चल रहा है। इन दोनों पक्षों के बीच बहुत पहले से माहौल गर्म रहा है ।
विदित हो कि विगत 6 नवम्बर 19 को प्रेस एसो. ऑफ बिहार के अध्यक्ष आर.एम.पी. मधुर ने इस घटना की सूचना मिलते ही कैथी का निरीक्षण करते हुए पाया था कि दोनों पक्षों के बीच गहरा तनाव व आक्रोश ब्याप्त है। यदि प्रशासन की खामोशी इसी तरह बनी रही, तो कैथी में कोई बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। यहां न तो पुलिस की निगरानी या पेट्रोलिंग हो रही रही है और न तो पंचायत के मुखिया का नियंत्रण समाज पर कायम है। प्राप्त सूचनानुसार पंचायत के बुर्जुगों का आरोप है कि कैथी का अमनचैन दिनों दिन खत्म होता जा रहा है, लोग एक दूसरे को दुश्मन की तरह देखते और समझते हैं… जारी