“भारत भीम” गुरू शान्ति प्रकाश की 31वीं पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि …इनके जीवनी को आज के युवाओं को आत्मसात् करने की आवश्यकता है : धर्मेंद्र शास्त्री
“भारत भीम” गुरू शान्ति प्रकाश की 31वीं पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि …इनके जीवनी को आज के युवाओं को आत्मसात् करने की आवश्यकता है : धर्मेंद्र शास्त्री
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ शनिवार 6 जनवरी 2023 को क्रांतिकारी युवा परिषद् खगड़िया द्वारा स्वतंत्रता सेनानी -“भारत भीम” गुरु शांति प्रकाश जी की 31वीं पुण्यतिथि परिषद् अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में नरेंद्र भवन दान नगर खगड़िया में मनाई गई . मालूम हो कि कार्यक्रम की शुरुआत गुरु शांति प्रकाश के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई.
पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए क्रांतिकारी युवा परिषद् के अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी भारत भीम गुरु शांति प्रकाश जी एक कुशल शिक्षक के साथ-साथ खगड़िया के प्रसिद्ध समाजसेवी में अग्रणी थे ! उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर हजारों युवा देश प्रेम से ओतप्रोत होकर अपने जीवन को समर्पित किए हैं !
उनके जीवनी को आज के युवाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है !
आर्य कन्या उच्च विद्यालय खगड़िया की अध्यक्षा- निर्मल ज्ञान मयी ने कहा कि गुरु जी उस समय महिलाओं को शिक्षित कर समाज में पुरुष के कंधे से कंधे मिलाकर चलने के लिए संघर्ष करते थे जिस समय महिलाएं घर के ड्योढ़ी तक ही सीमित थी !
पुण्यतिथि कार्यक्रम में नरेंद्र ब्रह्मचारी ,राहुल यादव ,मयंक कुमार ,रवीश, वंदना शास्त्री ,सिमरन ,अंजली भारती ,रुचि कुमारी, दिव्या, धर्मांश, धर्मांशी, आरती ,गौरी नंदिनी ,छोटी ,अलीषा, कोमल, सोनी ,नितिन, जोंटी, संतोष ,आर्यन, शुभम ,आयुष भरत ,अंकित आदि कार्यकर्ताओं ने भी पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress