रक्तदान के साथ-साथ समाज हित में भी काम कर रही ह्यूमैनिटी टीम : मनीत सिंह मन्नू , संस्थापक
रक्तदान के साथ-साथ समाज हित में भी काम कर रही ह्यूमैनिटी टीम : मनीत सिंह मन्नू , संस्थापक
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज के समय जहां किसी के पास अपनो के लिए समय नही है वहीं मानवता की मिसाल पेश कर रही है ह्यूमैनिटी टीम। ह्यूमैनिटी के संस्थापक मनीत सिंह मन्नू ने प्रेस को बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित ब्लड बैंक जिसका पूर्व में संचालन रेडक्रॉस खगड़िया द्वारा किया जा रहा था उसमे मौजूद सारे उपकरण, बल्ब, पंखा, कुर्सी आदि खोल के ले जाने के कारण ब्लड बैंक जा रहे मरीज़ के परिजनों एवं रक्तदाताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसमें सबसे ज्यादा परेशानी खगड़िया की एक मात्र रक्त संबंधी कार्य करने वाली संस्था ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स के रक्तदाताओं को उठानी पड़ रही है इस परेशानी को जब ह्यूमैनिटी के अध्यक्ष डॉ जैनेन्द्र नाहर एवं सचिव नवीन गोयनका जी के सामने रखा गया तो विचार बना की ब्लड बैंक को 4 पंखे ह्यूमैनिटी टीम के द्वारा दे दिए जाएं जिससे सभी को परेशानी से मुक्ति मिले।ह्यूमैनिटी के संस्थापक मनीत सिंह मन्नू ने बताया कि जैसे ही ये खबर रेगुलर डोनर्स को मिली 4 रक्तवीर आगे बढक़र आये और नाम ना बताने की शर्त पर चारों रक्तवीरों ने 1 1 पंखे और 4 ट्यूब लाइट ह्यूमैनिटी टीम की तरफ से ब्लड बैंक को सौंप दिया। खगड़िया के लोगों में ह्यूमैनिटी टीम अब काफी लोकप्रिय होती जा रही है। जैसे ही किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है सबकी नज़र इस टीम की तरफ उम्मीद से उठ जाती है।टीम द्वारा खगड़िया के लोगों से लागतार अपील की जा रही है कि वो आगे बढ़कर स्वैच्छिक करें।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress