पूर्व विधायक पूनम देवी यादव के स्वास्थ्य में सुधार.. इलाज करने वाले डॉक्टरों का शुक्रिया किया अदा … बोलीं थैंक्स
पूर्व विधायक पूनम देवी यादव के स्वास्थ्य में सुधार..
इलाज करने वाले डॉक्टरों का शुक्रिया किया अदा … बोलीं थैंक्स
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ तबियत बिगड़ने पर गत सोमवार से ही सदर अस्पताल में इलाजरत सदर की पूर्व विधायक व जदयू राज्य परिषद् सदस्य पूनम देवी यादव के स्वास्थ्य में सुधार हो गया है। स्वास्थ्य में सुधार होंने पर चिकित्सकों के परामर्श के उपरांत उन्हें अस्पताल से गुरूवार को छुट्टी मिल गई।फिलहाल उन्हें स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी गई। सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रम से इतर हो अपने सेहत के लिए आराम करने की सलाह सिविल सर्जन के द्वारा दी गई।
अस्पताल से छुट्टी मिलते हीं अपने आवास जाने के क्रम में पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने अपने स्वास्थ्य उपचार में लगे चिकित्सकों एवं स्वास्थ कर्मियों को थैंक्स कहा।उन्होंने अस्पताल के बेहतर व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आज जो भी इस अस्पताल में व्यवस्था देख रहे हैं वो सब हमारे हीं प्रयास और बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का देन है।एक समय था जब यहां अपर्याप्त भवन,चिकित्सकों, दवाईयों व स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी थी।आज आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की सरकार बनते हीं इस अस्पताल का कायाकल्प हुआ है।यहां मरीजों के उपचार के लिए बहुत सारे उपकरण और साधन उपलब्ध हैं।उन्होंने सिविल सर्जन को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो यहाँ कमी है उसकी एक सूची बनाकर हमें दें हम निश्चित ही अपनी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर पूरा कराने का काम करेंगे।बस इसी तरह हमारे खगड़िया जिला की गरीब व कमजोर वर्ग के रोगियों को सुविधा उपलब्धता के साथ स्वास्थ्य सेवा देते रहें।
मौके पर युवा जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक के पुत्र आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव,सिविल सर्जन ,जदयू के जिला प्रवक्ता सह परवत्ता विधानसभा प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,मानसी नगर सभापति प्रभा देवी ,पीएचसी प्रभारी डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार, डॉ गुलसनोवर, डॉ नजीम ,सम्यकवीर अधिवक्ता,मनीष यादव,बुलबुल यादव,सुनील कुमार बबलू,मोहम्मद वासित अली बासो, ईं क्याम उद्दीन,मोहम्मद बली ,विवेकानंद यादव,मनीष कुमार मणि, गोलू पटेल,भजन दास,परमेश्वर महतों मौजूद थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress