मुंगेर राज्य खाद्य निगम का मामला : परिवहन अभिकर्ता विनय कुमार की गैरकानूनी कार्यों पर मीडिया की पैनी नजर पड़ी…
मुंगेर राज्य खाद्य निगम का मामला :
परिवहन अभिकर्ता विनय कुमार की गैरकानूनी कार्यों पर मीडिया की पैनी नजर पड़ी…
मुंगेर/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार मुंगेर जिले के पीड़ित लोगों ने प्रेस को बताया कि राज खाद्य निगम मुंगेर में कार्यरत मुख्य परिवहन अभिकर्ता विनय कुमार चौधरी को विभाग के निर्धारित नियमों की लगातार अवहेलना करते हुए लाखों रुपए भुगतान हासिल करने में सफलता मिलती रही है।
मालूम हो कि कानून को सबूत चाहिए और भ्रष्टाचार व अनियमितताओं में लिप्त उक्त परिवहन अभिकर्ता से जब प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर ने अनेक बार फोन पर वस्तु स्थिति से अवगत होने का प्रयास किया गया लेकिन परिवहन अभिकर्ता द्वारा फोन काट देने के बाद बाध्य होकर मुंगेर के जिला प्रबंधक को सूचना अधिकार अधिनियम अंतर्गत वैधानिक रूप में पंजीकृत डाक से प्रामाणिक तथ्यों की मांग की गई।
बताया गया है कि राज्य खाद्य निगम के तमाम नियमों की अवहेलना उक्त परिवहन अभिकर्ता द्वारा करने का आरोप पब्लिक डोमेन में पसर चुका है, जिसमें मजदूरों के ईपीएफ घोटाले, अनलोडिंग ट्रक से ढुलाई के क्रम में नियमों का पालन नहीं किया जाता रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने बताया कि सूचना अधिकार अधिनियम अंतर्गत मांगी गई सूचना के आलोक में परिवहन अभिकर्ता पर आरोपों की सत्यता सामने आयेगी। जारी
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress