विधायक डॉ संजीव कुमार की पहल रंग लाई… परवत्ता में 67 करोड़ 50 लाख रुपए से होगा इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का निर्माण… खगड़िया किसानों को मिलेगा लाभ 

विधायक डॉ संजीव कुमार की पहल रंग लाई… परवत्ता में 67 करोड़ 50 लाख रुपए से होगा इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का निर्माण… खगड़िया किसानों को मिलेगा लाभ…

खगड़िया/परवत्ता/ कोशी एक्सप्रेस/ आज बुधवार 2023 को विधायक डॉ संजीव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनके थक प्रयास से परबता विधानसभा के परबत्ता अंचल के सौढ मौजा मे थाना सं0-347, खाता सं0-1160, खेसरा सं0-190, रकबा 100 एकड़ गैरमजरूआ खास भूमि पर इंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने हेतु 67.50,00,000/- (सड़सठ करोड़ पचास लाख) रूपये के भुगतान पर बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा ), उद्योग विभाग की ओर लगभग67.50,00,000/- (सड़सठ करोड़ पचास लाख करोड की राशि स्वीकृत हुई है । उन्होंने इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार और धन्यवाद प्रकट किया है। मालूम हो की डॉ संजीव कुमार विधायक ने कई बार बिहार विधान सभा के पटल पर भी परबत्ता विधानसभा में उद्योग लगाने की बात को उठाया था और कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इस बात रखा था । विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि आज ये सपना मेरा सफल होता दिख रहा है, उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में जो भी वादा किया था उसको पूरा करने पूरा प्रयास किया और पूरा किया । चाहे वो गोगरी का 100 बेड का हॉस्पिटल हो या बिजली सड़क हो या मूलभूत सुविधाएं आज परबत्ता में हर मूल भूत सुविधा उपलब्ध है यह राशि इस परबत्ता अधौगिक क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। ज्ञात हो कि इस में क्षेत्र मक्का, केला और आसपास के क्षेत्रों में मखाना कि खेती होती है। यहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट साहित अन्य उद्योग लगने की प्रचुर संभावना है। इससे खगड़िया सहित आस पास के आधे दर्जनों जिले के लाखो किसानों को लाभ मिलेगा साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यवसायों को भी मदद मिल सकती है और समग्र अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।ग्रामीण क्षेत्रों में कई छोटे व्यवसाय स्थानीय आय में वृद्धि स्थानीय जीवन स्तर को काफी बदल सकते हैं।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close