
खगड़िया: नागरिकता संशोधन विधेयक कानून के खिलाफ ‘जमीअत उलमा ए हिंद’ के आहवाहन पर जिले में निकला प्रचण्ड मौन जुलूस…समर्थन में शामिल राजद, जाप, माले, हम के शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा मेमोरेंडम… यह विधेयक भारतीय संविधान में वर्णित नियमों के विरुद्ध है- मनोहर यादव
खगड़िया: नागरिकता संशोधन विधेयक कानून के खिलाफ ‘जमीअत उलमा ए हिंद’ के आहवाहन पर जिले में निकला प्रचण्ड मौन जुलूस…समर्थन में शामिल राजद, जाप, माले, हम के शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा मेमोरेंडम… यह विधेयक भारतीय संविधान में वर्णित नियमों के विरुद्ध है- मनोहर यादव…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बीते दिनों राज्यसभा से नागरिकता संशोधन बिल पारित होने के बाद महामहिम राष्ट्रपति ने भी अपनी सहमति प्रदान कर दी है। वहीं इस बिल के विरोध में विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने असंवैधाकिन करार दिया है।
प्राप्त सूचनानुसर आज दिनांक 13. 12.2019 शुक्रवार को जमीअत उलमा ए हिंद के आह्वान पर जिला जमीअत उलमा की तरफ से मरकजी जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुजाहिद उल इस्लाम कासमी की अध्यक्षता में काला कानून ब्।ठ के विरोध में मनोहर कुमार यादव पूर्व नगर सभापति -सह- प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ जाप.(बिहार )एवं हजारों की संख्या में जामा मस्जिद थाना रोड खगड़िया से मौन जुलूस निकाला गया जिसमें नागरिक संशोधन बिल वापस लेने का व रद्द करने की मांग की गई। मुफ्ती मुजाहिदुल इस्लाम ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है, यह बिल पूरी तरह से असंवैधानिक तथा समानता के मौलिक अधिकार के खिलाफ है । वहीं मनोहर यादव ने कहा कि इस बिल के बहाने मोदी सरकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान को खत्म करना चाहती है, इस बिल से हिंदुस्तान के तमाम भारतीय नागरिकों को आने वाले वाले दिनों में नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान कहता है धर्म जाति रंग के आधार पर कोई कानून नहीं होगा, हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है यहां सभी धर्म के लोग अपनी धार्मिक आजादी के साथ संविधान में विश्वास रखते हुए अखंडता एवं प्रतिष्ठा के साथ रह सकते हंै लेकिन वर्तमान सरकार अंग्रेजों की नीति बांटो और राज करो की नीति पर चल रही है। वहीं जाप, राजद, माले, हम के वक्ताओं ने कहा कि हम ऐसे किसी काले कानून को नहीं मानेंगे जो हमारे संविधान के मूल रूप से छेड़छाड़ कर बनाया जाए और आपसी सौहार्द एवं गंगा यमुना की संस्कृति में नफरत का बीज बोने का काम करें । हम लोग चाहते हैं कि किसी भी मजहब के लोग जो घुसपैठिया हैं उसे देश से निकाला जाए संविधान एवं अपने मौलिक अधिकार की रक्षा के लिए खगरिया के तमाम बुद्धिजीवी तथा राजद, जाप, माले, हम के सैकड़ों कार्यकर्ता जमीअत उलमा ए हिन्द खगरिया के मौन जुलूस में शामिल होकर खगरिया के डीएम माननीय श्री अनिरुद्ध कुमार को 10 सदस्यीय टीम ने मेमोरेंडम सौंपा जिसमें मुफ्ती मुजाहिद उल इस्लाम कासमी इमाम मरकजी जामा मस्जिद खगड़िया ,मनोहर कुमार यादव पूर्व नगर सभापति- सह- प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ जाप. , विवेकानंद कुमार प्रखंड अध्यक्ष राजद ,नंदलाल मंडल प्रदेश महासचिव राजद ,दीपक चंद्रवंशी वार्ड पार्षद ,संजय यादव जिला अध्यक्ष हम ,मोहम्मद जावेद अली पूर्व पार्षद ,प्रभाकर शंकर सिंह जिला महामंत्री माले ,अब्दुल गनी सरपरस्त जिला जमीयत खगड़िया, मोहम्मद शहाबुद्दीन पूर्व वार्ड पार्षद-सह- प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ (जदयू), पप्पू कुमार जिला अध्यक्ष राजद मोहम्मद जैनुल इसके अलावा जुलूस में शामिल जमीयत उलमा के अध्यक्ष सैयद खालिद नाजनी जिला महासचिव कारी सरफराज आलम सचिव हाजी मंजूर आलम पूर्व अध्यक्ष कारी बुरहानुद्दीन वली रहमानी प्रो. मोहम्मद अकील अहमद, कोषाध्यक्ष मोइनुद्दीन ,वकील मोहम्मद साजिद रफीक,मो. शिवली रहमानी, मोहम्मद जफर अली,मोहम्मद हैदर अली, कारी जावेद अख्तर,हाफिज एहतेशाम, मोहम्मद परवेज आलम ,कारी एनुलहक , मौलाना शाहिल जमाल,मो. गुड्डू , जुल्फीकार अली अहमद ,मौलाना इमादउद्दीन तथा हजारों की संख्या में नौजवान मौजूद थे
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।