सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…

सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ शुक्रवार 1 अगस्त 2023 को विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वाधान में विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन कृष्ण कुमार प्रसाद( माननीय जिला निरीक्षक बेगूसराय विभाग ), अरविंद सिंह ( उपाध्यक्ष सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया ), प्रभाष जोशी उपाध्यक्ष, भरत जोशी ( सचिन सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया ), काशीनाथ दीपक ( सहसचिव सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया ), रामानुज भारती ( माननीय कोषाध्यक्ष सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया ), रामचंद्र मंडल ( प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक विद्यालय बटाहा), विकास मिश्र ( प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर रोसड़ा), चंद्रशेखर ( वरिष्ठ पत्रकार ) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया |
यह प्रश्न मंच मुख्यतः 7 भागों में विभाजित होती है संस्कृत, हिंदी , अंग्रेजी , वैदिक गणित , विज्ञान, संस्कृति ज्ञान एवं संगणक अर्थात कंप्यूटर जिसे तीन वर्गों क्रमशः शिशु, बाल एवं किशोर के लिए अलग-अलग आयोजित की जाती है जिसके लिए विभाग के अंदर आने वाले छोटे बड़े सभी विद्यालयों के बीच प्रतियोगिता होती है | इस प्रतियोगिता में तीनों वर्गों में अलग-अलग प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय प्रांत स्तर पर आयोजित होने वाले प्रांत स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करते हैं | आज के प्रतियोगिता में मुख्यतः रोसड़ा का दबदबा रहा , वहीं संस्कृत में शिशु एवं बाल वर्ग में खगड़िया विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया |
कार्यक्रम की उपादेयता बताते हुए बेगूसराय विभाग के माननीय जिला निरीक्षक ने कहा कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रतिस्पर्धी बनाना है जिससे वे अपने जीवन में आने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं का सामना सहजता के साथ सफलता पूर्वक कर सके |
समापन कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव ने कार्यक्रम का वृत्त प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि कार्यक्रम में बेगूसराय विभाग के 10 विद्यालयों से 400 भैया बहनों की सहभागिता रही | इसके पश्चात विद्यालय के उपाध्यक्ष ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विजयी हुए सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं असफल हुए हुए भैया बहनों को निराश न होने की प्रेरणा देते हुए कहा कि उनके लिए प्रतियोगिता अभी समाप्त नहीं हुई है , यह तो महज शुरुआत है | अतः उन्हें आगे के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए | समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के तौर पर खगड़िया की जानी-मानी कवयित्री साधना भगत उपस्थित थी जिन्होंने अपनी कविता के माध्यम से बच्चों में उत्साहवर्धन का काम किया | इसके पश्चात सभी विजेताओं को मेडल एवं विद्यालय को ट्रॉफी प्रदान की गई |
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी आचार्य विद्यानंद प्रसाद सिंह, कमलेश कुमार पांडे , अवधेश कुमार सिंह , प्रकाश कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, कुंदन कुमार, प्रशांत कुमार , संजय कुमार , मिथुन, विमल कुमार सिंह, पूनम वर्मा , पूनम सिंह राखी गुप्ता, रीना कुमारी, रूबी कुमारी , नूतन कुमारी के साथ-साथ सभी कर्मचारी भी उपस्थित थे |

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close