बिहार पुलिस सप्ताह 2025 :  खगड़िया पुलिस- प्रशासन एकादश की टीम ने पब्लिक एकादश की टीम को 65 रनों से हराकर विजेता बनने का पहना ताज…

बिहार पुलिस सप्ताह 2025 :  खगड़िया पुलिस एकादश की टीम ने पब्लिक एकादश की टीम को 65 रनों से हराकर विजेता बनने का पहना ताज…

खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ गुरुवार 27 फरवरी 2025 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत बिहार पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन नगर थाना द्वारा आयोजित फैंसी क्रिकेट मैच का रोमांचक आयोजन हुआ। मालूम हो कि पुलिस एकादश बनाम पब्लिक एकादश के बीच मथुरापुर के खेल मैदान पर खेले गए मैच में पुलिस एकादश की टीम ने पब्लिक एकादश की टीम को 65 रनों से हराकर विजेता बनने का ताज पहना। बताया जाता है कि मैच के पूर्व टॉस जीतकर पुलिस एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस एकादश टीम के बल्लेबाजों ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाएं। वहीं जवाब में खेलने उतरी पब्लिक एकादश के बल्लेबाजों ने 15 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 135 रनों पर ही सिमट गई। पुलिस एकादश के बल्लेबाज रितेश कुमार ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 69 रन बनाए। जबकि दीपक कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 35 रन बनाएं। वहीं डीसीसी अभिषेक पलासिया ने 9 रन बनाएं। सोनू कुमार ने 22 रन अपनी टीम के खाते में जोड़े। पब्लिक टीम के गेंदबाज डॉ.शैलेंद्र ने दो विकेट लिए। वहीं केशव ने तीन विकेट चटकाए। पब्लिक टीम के विक्रम ने 75 रन बनाए। जबकि सर्व प्रिय ने 15 रन।

एसपी राकेश कुमार ने एक विकेट झटका पुलिस एकादश के गेंदबाज सोनू ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। एसपी राकेश कुमार ने एक विकेट झटके। जबकि दीपक कुमार, रितेश कुमार व विनय कुमार ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुलिस एकादश के सोनू कुमार को दिया गया। वहीं दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच पारितोषिक वितरण किया गया। जबकि विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मैच का उद्घाटन एसपी राकेश कुमार एवं डीडीसी अभिषेक पलासिया ने किया। मैच के निर्णायक की भूमिका में सुदर्शन कुमार एवं रजनीश कुमार थे। जबकि स्कोरर अंकुश कुमार थे। इस अवसर पर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बाबूलाल शौर्य, डॉ पवन कुमार, डॉ प्रेम, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ देवव्रत, पूर्व वार्ड पार्षद शहाबुद्दीन, जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवराज पंडित, कोच कर्मवीर कुमार, हीरालाल अक्षय सूरी सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे। इधर, साइबर थाना सहित अन्य की ओर से स्कूलों में पुलिस सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्कूली बच्चों को साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति, बढ़ते रोड एक्सीडेंट को लेकर जागरूक किया गया।

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close