श्रद्धांजलि: शहीद मदन शर्मा ने अपने प्राणों की आहुति देकर मानसी को डूबने से बचाया था: पप्पू कुमार सुमन, उप सभापति
श्रद्धांजलि: शहीद मदन शर्मा ने अपने प्राणों की आहुति देकर मानसी को डूबने से बचाया था: पप्पू कुमार सुमन, उप सभापति
शहीद मदन शर्मा के पुण्यतिथि में शामिल उप सभापति पप्पू कुमार सुमन
मानसी(खगड़िया)/कोशी एक्सप्रेस/ शहीद मदन मोहन शर्मा की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को उनके चकहुसैनी स्थित शर्मा आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गई।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नगर के जनप्रतिनिधि शामिल हुए।उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर नगर के उप सभापति पप्पू कुमार सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद मदन मोहन शर्मा एक सामाजिक कार्यकर्ता थे उन्होंने अपने प्राणों को निछावर कर मानसी को बाढ़ की विभीषिका से डूबने से बचाया था।बताते चलें कि 22 जुलाई 2004 की बाढ़ की विभीषिका से पूरा क्षेत्र जूझ रहा था चारो तरफ पानी ही पानी भरा हुआ था।मानसी पर भी बाढ़ का खतरा मंडरा गया था।रेलवे रिटायर बांध भंवरा पुल पर पानी का दबाव बढ़ता जा रहा था। जिससे भंवरा पुल से अत्यधिक पानी रिसने लगा। पानी के बहाव को रोकने के लिए पुल के दूसरी साइड बाढ़ के पानी में ग्रामीणों के साथ मिलकर रिसाव को बंद करने में लग गए।इसी दौरान उनका पैर पानी के बहाव में चला गया और अपने प्राणों की आहुति दे दी।आज पूरा प्रखंड शहीद मदन मोहन शर्मा को नमन कर रहा।मानसी को डूबने से तो बचा दिया लेकिन अपनी यादें हम लोग के बीच छोड़ गए आज ऐसे महान पुरुष को पूरा नगर शत शत नमन कर रहा है।मौके पर वार्ड पार्षद रवि कुमार,रंजीत कुमार,सनमून कुमार, डेविड कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर आजाद वक्त,दिनेश गुप्ता,पवन गुप्ता, अभिषेक शर्मा उर्फ रिंकू,चिकलित शर्मा,निर्मल शर्मा,शंकर राही, नशा मुक्त भारत के प्रेम कुमार यशवंत पत्रकार जितेंद्र कुमार बबलू ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress