लाठीचार्ज से नहीं, दिल की बीमारी से विजय सिंह की मौत… रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी नौटंकीबाजों का खुला पोल: बबलू मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष

लाठीचार्ज से नहीं, दिल की बीमारी से विजय सिंह की मौत… रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी नौटंकीबाजों का खुला पोल: बबलू मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 21 जुलाई 2023
शुक्रवार को मुंगेर प्रमंडल स्तरीय सांगठनिक समीक्षात्मक बैठक में मुंगेर जाने से पूर्व जदयू कार्यालय में गोगरी कुंडी निवासी मनोज पटेल सहित कई पार्टी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सुपुर्द करने के उपरांत जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि गत 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा नेताओं के प्रतिबंधित क्षेत्र में बल पूर्वक अनाधिकृत प्रवेश करने पर पुलिस बल के द्वारा आंशिक रूप से लाठी चार्ज किया गया था।उसी दिन पटना के छज्जु बाग क्षेत्र में जहानाबाद के भाजपा कार्यकर्त्ता विजय सिंह की मौत हृदयरोग के कारण हो गई थी।उनकी मौत के संबंध लाठीचार्ज स्थल से जोड़ते हुए भाजपाइयों ने राजधानी समेत राज्यभर में धरना प्रदर्शन, पुतला दहन व काला दिवस इत्यादि नौटंकी किया।जिसका पटना जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा पीएमसीएच से आये पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज,इंक्वेस्ट रिपोर्ट व उनके साथी के बयान इत्यादि सामने आने से भाजपा के नौटंकीबाजों का ढ़ोल का पोल खुल गया है कि भाजपा झूठ का पुलिंदा है।ये झूठे मुद्दों को लेकर बिहार में सामाजिक सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करते रहते हैं इस बात को आमजन समझ चुके हैं।
उन्होंने पटना जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रस्तुत किये गये रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि विजय सिंह की मौत हृदयरोग की जटिलता के कारण हुई है।इनकी मौत का सबंध डाकबंगला चौराहा से नहीं पाया गया।इसलिए भाजपा के शीर्ष नेताओं को बिहार सरकार से क्षमा मांगना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमारी बिहार सरकार छात्र, शिक्षक, किसान व महिलाओं सहित सर्वजनों के हितार्थ काम किये हैं और कर रहे हैं।इसमें बाधा उत्पन्न करने वाले कानून के आंख में धूल नहीं झोंक सकते हैं।
इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,उमेश सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,महासचिव अनुज शर्मा, अंगद कुमार एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close