HUMANITY BLOOD DONOR’S TRUST के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन 15 अगस्त 2023 को…रक्तदान शिविर में अपनी स्वेच्छा से अपना खून दान कर मानवता की सेवा में शामिल होने का साहस करें- नवीन गोयनका, सचिव

HUMANITY BLOOD DONOR’S TRUST के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन 15 अगस्त 2023 को…

रक्तदान शिविर में अपनी स्वेच्छा से अपना खून दान कर मानवता की सेवा में शामिल होने का साहस करें- नवीन गोयनका, सचिव

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के संस्थापक मनीत सिंह मन्नू, अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र नाहर, उपाध्यक्ष संतोष कुमार गोलू, प्रणव प्रभात, सचिव नवीन गोयनका तथा सह सचिव साकेत जालान द्वारा संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया कि खून की कमी या अभाव से पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान अभियान चलाने की आवश्यकता है।
बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को इस महान कार्य के लिए ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेवारियां सौंपी गई ।
संस्थापक मनीत सिंह मन्नू ने बताया कि ह्यूमिनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के सभी सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मती से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 15 अगस्त 2023 को एक ऐतिहासिक रक्तदान शिविर का आयोजन आर्य समाज रोड स्थित होटल मंगलम,खगड़िया में होगा। उन्होंने कहा कि हर बार ह्यूमैनिटी परिवार द्वारा हिंदुस्तान की आजादी (15 अगस्त) को एक उत्सव की तरह मनाया जाता है और ह्यूमैनिटी के रक्तवीरों द्वारा रक्तदान कर देश के खातिर शहीद हुए सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाती रही है। इस साल भी 15 अगस्त को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमे सभी रक्तवीरों की सहमति एवं योगदान की आवश्यकता है। आप रक्तवीरों द्वारा हर शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता रहा है,इस बार भी आप सभी से पूर्ण सहयोग की आशा है,जो भी रक्तवीर इस रक्तदान शिविर का हिस्सा बनना चाहते हों वो अपनी सहमति प्रदान कर सकते हैं।

ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र नाहर ने अपने ट्रस्ट की ओर से जिले की तमाम प्रबुद्धजनों से अपील जारी किया है कि निर्धारित तिथि को वे रक्तदान शिविर में अपनी स्वेच्छा से अपना खून दान कर मानवता की सेवा में शामिल होने का साहस करें। ‘‘आपके रक्तदान से किसी का जीवन बच सकता है और रक्तदान करने वाले को कोई हानि नहीं होती बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभ ही होता है। लोगों के जीवन को बचाने के लिए यह बात हमें जन-जन तक पहुंचानी है।’’

सचिव नवीन गोयनका ने बताया समाज में रक्तदान को लेकर जागरूकता के लिए ही हमलोग  यह आयोजन कर रहे है। ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट ने अधिक से अधिक गाँवों और शहरों में जाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश है। हर स्वास्थ्य व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करनी चाहिए। आज के समय में भी हमारे यहां रक्तदान करने वालों की संख्या बहुत कम है और जिसके कारण कभी-कभी हमें प्रोफेशन रक्तदान करने वालों पर निर्भर होना पड़ता है। 15 अगस्त 2023 को रक्तदान शिविर में अपनी स्वेच्छा से अपना खून दान कर मानवता की सेवा में शामिल होने वाले की सूची इस प्रकार –

1-मनीत सिंह मन्नू
2-सुधांशु शेखर
3-नवीन गोयनका
4-ROHIT CHAMARIA
5-अमित अग्रवाल
6-Shubham ķůmář
7-Ashutosh ji
8-rakesh kumar
9-deepak jain
10-rajan soni
11-Abhishek Sharma
12-NIRAJ SINGH RAJPUT
13-gaurav goenka
14-Binit fogla
15-Mukesh kumar
16-Arman
17-Amarjeet
18-Vishal kumar
19-Suraj kumar
20-banti kumar
21-
22-
23-
24-
25-
26-
27-
28-
29-
30-

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close