खगड़िया: बूढ़ी गंडक नदी पर स्थित पुल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त, सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित… वैकल्पिक रास्ते का किया गया है चयन

खगड़िया: बूढ़ी गंडक नदी पर स्थित पुल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त, सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित… वैकल्पिक रास्ते का किया गया है चयन
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 20.07.23 को परियोजना निदेशक (एन० एच० ए० आई०) द्वारा सूचित किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के सिमरिया-खगड़िया खंड के किमी 264+946 पर बूढ़ी गंडक नदी पर स्थित पुल के एक स्पैन (P2-P3) के टॉप स्लैब में आंशिक क्षति पाई गई है। इस आलोक में जनहित हेतु रास्ते पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है।

यातायात के दिक्परिवर्तन हेतु दो वैकल्पिक रास्तों का चयन किया गया है जो कि निम्न प्रकार हैं:

परिचालन मार्ग चार्ट (विकल्प 1)
बेगूसराय – मंझौल – बखरी – बेलासिमरी – ओलापुरगंगौर – तेताराबाद – जलकौड़ा – जहांगीरा – लाभगांव – कोठिया – कुतुबपुर – गांधी चौक मथुरापुर – बछौता – भिरयाही पोखर – बछौता गांव – रोजवर्ल्ड स्कूल – सूर्य मंदिर चौक सन्हौली – आवास बोर्ड – माड़र – अमनी – सैदपुर – मानसी बाजार – एन एच 31

परिचालन मार्ग चार्ट (विकल्प 2)
बेगूसराय – मंझौल – बखरी – बेलासिमरी – ओलापुरगंगौर – तेताराबाद – जलकौड़ा – जहांगीरा – लाभगांव – कोठिया – कुतुबपुर – ज्ञानी चौक- रेलवे ढाला – स्टेशन रोड खगड़िया – राजेंद्र चौक – बेंजामिन चौक – बलुआही- एन एच 31

वाहनों के सुचारू परिचालन हेतु उक्त रास्तों पर दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

परियोजना निदेशक से प्राप्त सूचना के अनुसार उपरोक्त पुल की विस्तृत तकनीकी जांचोपरांत पुनः अद्यतन स्थिति से अवगत कराया जाएगा। इस अंतराल में वैकल्पिक पथों का ही उपयोग किया जाए।

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close