जनसमस्या का हल… मेरा संकल्प: रणवीर यादव, पूर्व विधायक
जनसमस्या का हल… मेरा संकल्प: रणवीर यादव, पूर्व विधायक
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार परवत्ता अंचल अंतर्गत कुल्हड़िया के दलित परिवारों को आम रास्ता के लिए सरकारी जमीन अधिग्रहण कर चिन्हित करने को लेकर कवायद तेज हो गई है। मालूम हो कि मंगलवार को कुल्हड़िया के दर्जन भर दलित परिवारों के सदस्य पूर्व विधायक रणवीर यादव तथा जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव से उनके सरकारी आवास पर मिलकर लिखित रूप से सूचना देते हुए उन्हें बताया कि हमलोग गरीब और दलित परिवार से आते हैं।हमलोगों के घर तक आने- जाने का सड़क सुविधा नहीं है।हमलोग बिहार सरकार के गैरमजरूआ खाश जमीन जिसका भू-विवरण क्रमशः मौजा कुल्हड़िया,थाना न0 362, खेसरा 897 है पर सड़क निर्माण कार्य की मांग करते आ रहे हैं, परन्तु स्थानीय दबंग और अमीर लोग व्यवधान उत्पन्न कर सड़क बनाने नहीं देते हैं।उन आवेदन कर्त्ताओं की समस्या सुनने के उपरांत जिला परिषद् अध्यक्ष सह जिला परिषद् अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने उन महादलित परिवारों की दर्दभरी भावनाओं को सुनते ही एक्शन में आयी और उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि हम आपके टोला में जिला परिषद् की योजना से निश्चित ही सड़क बनायेंगे। जिप अध्यक्ष ने तत्परता के साथ कुल्हड़िया महादलित टोला में जिला परिषद्, खगड़िया की योजना से पक्की सड़क निर्माण कार्य कराये जाने का हवाला देते हुए जिला पदाधिकारी , खगड़िया को कुल्हड़िया के उक्त भू-विवर्णित तथ्यों के आलोक में यथाशीघ्र भूमि अधिग्रहण कर चिन्हित करने को लेकर पत्र दिया।श्रीमती यादव ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर भूमि अधिग्रहण कर चिन्हित किये जाने के तुरंत बाद जिला परिषद् की योजना से वहां पक्की सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा।वहीं पूर्व विधायक रणवीर यादव ने कहा कि जनसमस्या का हल करना हीं हमारा संकल्प रहा है।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक