खगड़िया में जदयू के कद्दावर नेता व मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा को सवालों के घेरे में किया खड़ा…
खगड़िया में जदयू के कद्दावर नेता व मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा को सवालों के घेरे में किया खड़ा…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने पटना में प्रदर्शन के दौरान जहानाबाद बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।
मालूम हो कि आज 15 जूलाई 2023 को कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में शनिवार को प्रेसवार्ता आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद् नीरज कुमार ने जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन तथा प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री की मौजूदगी में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपने स्वच्छ व्यक्तित्व एवं कार्यानुभव के बदौलत ही देशभर के विपक्षी दलों के आवाज बने हुए हैं। इससे पहले जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता का अंगवस्त्र, बुके एवं माला से भव्य स्वागत किया।
उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपाइयों पर लाठी चार्ज के मामला की जांच में भाजपा के जेपी नड्डा टीम क्या बोलेंगे वो सब हमें पता है।लेकिन डाकबंगला चौराहे पर विजय सिंह की मौत हुई है या नहीं इसका विडियो फुटेज जेपी नड्डा के पास है तो दिखायें।विजय सिंह जी की मौत पर भाजपा राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं।जब पटना स्थित भाजपा के विधायक के तारा अस्पताल में इनका इलाज कराने ले गया तब भाजपा के लोगों ने वहां इलाज कराने नहीं दिया;जो संवेदनहीनता का प्राकाष्टा है।उनकी मौत का संबंध शांति और सुरक्षा को लेकर जहां पुलिस कार्रवाई की गई उस स्थल से कोई संबंध नही है।
मुख्य प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा को आरे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा गुण्डागर्दी पर उतर आए जो डाकबंगला चौराहा,विधान मंडल,सचिवालय तथा उच्च न्यायालय प्रतिबंधित क्षेत्र है वहां बैरेकेटिंग तोड़ कर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर हो हंगामा, तोड़फोर ,आगजनी जैसे घटनाओं को अंजाम देने की आशंका से पुलिस बल उन भाजपाइयों के विधानसभा मार्च को समझा- बूझा कर रोकने का प्रयास किया जा रहा था,तभी भाजपाइयों ने पुलिसबल के उपर पत्थर और मिर्ची की गुण्डी फेंकने लगे तब शांति व माहौल नियंत्रित करने को लेकर पुलिस बल को मजबूरन कानून लाठी चार्ज करना पड़ा।प्रतिबंधित क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश कीजिएगा तो प्रशासन की जिम्मेवारी बनती है भीड़ को रोकना और कार्रवाई करना।इसे तो गांधी मैंदान में सभा करने की अनुमति दी गई थी।
उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्रीधारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जब पंचायती राज मंत्री थे तब वार्ड सचिव भाजपा के कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे तब उस समय क्यों लाठियाँ चलायी गयी ?क्यों अश्रू गैस का प्रयोग किया गया ? सरकार में शामिल थे तो प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति कैसे दे दिया, जब आज सरकार में शामिल नहीं हैं तो प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगायी गई तो सरकार तानाशाही हो गई।भाजपा का चुर चुर मुर मुर ये दोनों एक साथ नहीं चलेगा।
उन्होंने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी शिक्षकों के हिमायती हैं।छात्र और शिक्षक के हित में बहुत सारे काम किये और आगे भी इन सबके फायदा के लिए काम प्रोसेस में है।लेकिन भाजपा के नरेन्द्र मोदी की केंद्रीय सरकार शिक्षा के अधिकार का हनन कर रहे हैं।शिक्षकों की चिंता इन्हें रहती तो इसके काफिला में शिक्षकोंकी भागीदारी होती।मोदी सरकार पिछड़ा अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राऐं की छात्रवृत्ति की छात्रवृत्ति बंद कर दिया।बाबू जगजीवन राम छात्रावास बंद कर दलितों-महादलितों पर हमला किया।शिक्षकों का वेतन की राशि रोके हुए हैं।इन भाजपा वालों को तो कोई काम करना नहीं है। बस हो हंगामा, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना और युवाओं को जात- धर्म के नाम पर भरकाना मुख्य काम है।
मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री कुमार ने कहा कि विपक्षी एकता से बीजेपी के शीर्ष नेता बेचैनी में हैं।बेंगलोर में विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक होंने वाली है ।इस बैठक के माध्यम से और बड़ा मैसेज जाने वाला है।विपक्षी एकता के मत प्रतिशत से जोड़ें तो ये भाजपा 303 में से 73 पर सीमट कर रह जाती है,बहुत शॉटेज मार्किंग है।वर्ष 2024 में वन टू वन लड़ाई होगा तब ये भाजपा कहीं नहीं रहेगी।इसका तो सुफरा साफ होंना तय हो गया है।
इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष शम्भु झा,पंकज कुमार पटेल,राजकुमार फोगला ,उमेश सिंह पटेल,नीलम वर्मा,निर्मला कुमारी,जिला महासचिव दिलीप पोद्दार,मो0 फिरदोस आलम,हिरानन्द सिंह,पंकज कुमार उर्फ पिंकू सिंह ,अंगद कुमार,सावन कुमार,कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतीश आनंद,किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललित चौधरी,सेवा दल के निर्वर्तमान जिला अध्यक्ष पंकज चौधरी,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,नगर परिषद् के अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल,अलौली प्रखण्ड अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह,जदयू नेत्री ममता जयसवाल,रौनक मुखिया राम अकबाल कुमार एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के साथी उपस्थित थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक