दिवंगत 104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी हरि कृष्ण दहलान के श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोगों ने नम आंखों से पुष्प अर्पित कर किया नमन…
दिवंगत 104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी हरि कृष्ण दहलान के श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोगों ने नम आंखों से पुष्प अर्पित कर किया नमन…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जन्म-मृत्यु ईश्वरीय विधान है, जो पूर्व नियोजित है। इस नश्वर जगत में जो जन्मा है, उसकी मृत्यु भी अवश्यंभावी है, ईश्वरीय विधान में जन्म के साथ ही मृत्यु की तिथि अंकित हो जाती है। मृत्यु के कारण पृथक हो सकते हैं परन्तु मृत्यु का स्वरूप एक ही होता है, राजा अथवा रंक में कोई भेद नहीं है। कहा गया है-
आया है सो जायेगा, राजा, रंक, फकीर।
जिले के स्थानीय शिवाला रोड निवासी व डिलक्स आर्म्स कंपनी के संस्थापक वृद्ध 104 वर्षीय हरि कृष्ण जी दहलान जी का निधन विगत 10 जून 2023 को होने की खबर से शहर में शोक की लहर पसर गई।
स्व हरि कृष्ण जी के पौत्र तुषार दहलान ने बताया की उनके दादा जी स्वतंत्रता सेनानी थे, लेकिन उन्होंने कभी भी पेंशन का लाभ नहीं लिया। वे एकदम स्वस्थ जीवन जी रहे थे, कुछ महीने से वे थोड़ा अस्वस्थ हो गए थे।
स्व हरि कृष्ण दहलान जी के छोटे प्रिय भाई गणपत दहलान, पुत्र पवन दहलान, प्रदीप दहलान, गोपाल कृष्ण दहलान व अन्य परिजनों ने दिग्वंत आत्मा के शांति के लिए अपने आवास पर हिंदू रीति रिवाज तहत श्राद्ध कार्यक्रम व शांति भोज का कार्यक्रम किया गया। मालूम हो की बुधवार 21 जून को निर्धारित प्रसाद कार्यक्रम में जिले सहित अन्य जिले से लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर नम आंखों से पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्व हरि कृष्ण जी अपने परिवार को एक साथ ले कर चले, और कभी भी आपसी मदभेद होने नहीं दिया। शोक सभा पहुंचे लोगों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए बताया कि स्वर्गीय दहलान जी उदार स्वभाव के एक महान व्यक्ति भी थे। उनका व्यक्तित्व और कार्यशैली उनके लिए मार्गदर्शन के रूप में रहेगा। आज हमने शहर के एक बुजुर्ग अभिभावक को खो दिया है। शोक सभा में पहुंचे सदर विधायक छत्रपति यादव, शिक्षक नेता मनीष सिंह नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अंत में 2 मिनट के लिए मोन रखा और सामूहिक रूप से उनकी आत्मा की शांति तथा उनके परिवार के धैर्य के लिए प्रार्थना की गई।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक