मेधावी छात्रा अंशु कुमारी ने नीट में अच्छे अंक लाकर मानसी का नाम किया रौशन : पप्पू सुमन
मेधावी छात्रा अंशु कुमारी ने नीट में अच्छे अंक लाकर मानसी का नाम किया रौशन : पप्पू सुमन
चकहुसैनी के अंशु कुमारी को बधाई देते उप सभापति पप्पू सुमन व अन्य
मानसी(खगड़िया)/कोशी एक्सप्रेस/ नगर पंचायत मानसी के वार्ड संख्या-12 निवासी अमरेन्द्र कुमार की बड़ी पुत्री अंशु कुमारी नीट की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर माता-पिता के साथ साथ नगर का नाम रोशन किया। अंशु कुमारी 623 अंक लाकर 17049 रैंक हासिल की।अंशु कुमारी की छोटी बहन निशा कुमारी भी 2021 में 618 अंक लाकर डीएमसीएच दरभंगा की सेकंड ईयर स्टूडेंट है।दोनों बहन एक साथ नीट की तैयारी में लगी थी छोटी बहन को पहले सफलता मिली।बड़ी बहन अंशु कुमारी को इस बार सफलता हाथ लगी।अंशु कुमारी ने कहां की मेरी पढ़ाई में मेरे माता पिता के साथ साथ पूरे परिवार का भरपूर सहयोग रहा।उन्हीं की सहयोग से आज इस मुकाम पर पहुंची हूं।डाक्टर बनकर जिले का नाम रोशन करना चाहती हुं।वही अंशु की मां श्वेतमा शिवानी ने कहा कि दोनों बेटियों ने जो सम्मान दिया है आज गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।नगर के उपसभापति पप्पू कुमार सुमन ने अंशु कुमारी को बधाई देते हुए कहा कि बेटी ने जो कर दिखाया है आगे आने वाले लड़कियों के लिए मार्गदर्शन का काम करेगा।कहा शिक्षा ही सबसे बड़ा धन है आज सभी क्षेत्रों में बेटियां अपना परचम लहरा रही है। मौके पर अंशु के दादाजी दरवेश्वर सिंह, चाचा शंकर सिंह, नीतीश कुमार, कृष्ण कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार, हीरा ने ढेर सारी बधाई दी।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक