
Khagaria: अच्छी पहल : ABVP के कार्यकर्ताओं ने अपने नये आयाम SFS “स्टूडेंट फाॅर सेवा” की टीम के साथ मिलकर “कोरोना वायरस” के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान… नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों के बीच मास्क, डिटोल साबुन और हेंड सेनेटाईज़र का किया गया निशुल्क वितरण- नितिन कुमार “चुन्नू” ..
Khagaria: ABVP के कार्यकर्ताओं ने अपने नये आयाम SFS “स्टूडेंट फाॅर सेवा” की टीम के साथ मिलकर “कोरोना वायरस” के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान…
नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों के बीच मास्क, डिटोल साबुन और हेंड सेनेटाईज़र का किया गया निशुल्क वितरण- नितिन कुमार “चुन्नू” .. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज बुधवार 18 मार्च 2020 को चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस को लेकर ABVP के आयाम ( SFS ) “स्टूडेंट फाॅर सेवा” की टीम जिले में सक्रिय हो गई है। कोरोना वायरस को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने नये आयाम SFS “स्टूडेंट फाॅर सेवा” की टीम के साथ मिलकर चलाया जागरूकता अभियान। SFS के प्रांत संयोजक भरत सिंह जोशी और ABVP के जिला संयोजक कुमार शानु व समाजसेवी नितिन कुमार “चुन्नू” के नेतृत्व में टीम ने खगड़िया नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर स्थानिय नागरिकों को जागरूक कर, लोगों के बीच “मास्क”, “डिटोल साबुन” और “हेंड सेनेटाईज़र” का वितरण कर उन्हें स्वयं के साथ-साथ परिवार को सुरक्षित रखने की सलाह दी।
कोरोना के प्रारंभिक लक्ष्ण व बचाव के लिए क्या-क्या किया जा सकता है इसे लेकर पोस्टर के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास भी किया गया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न वार्डों में शिविर लगाकर नागरिकों से उनके स्वास्थय संबंधित सवालों पर पूछताछ की। परिषद के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को वायरस से जुड़ी जानकारी दी तथा स्वास्थ्य संबंधित निर्देशों के पर्चे भी वितरित किए।
वही जागरूकता अभियान के दौरान SFS के प्रांत संयोजक भरत सिंह जोशी ने कहा कि, यह एक जिवाणु जनित रोग है जो चीन के वुहांग शहर से फैली है तथा इसने अबतक विश्व के 74 देशों के लगभग सात हज़ार निर्दोष लोगों की जान ली है। इसके संक्रमण से सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी के लक्ष्ण दिखाई देते है।
नितिन कुमार चुन्नू ने कहा कि, सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी होने पर तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करने की आवश्यक्ता है। साथ ही उन्होंने, खासने की स्थिति में साफ रुमाल का उपयोग करने व विदेश यात्रा कर लौटे या पडोसी देश से आए लोगों से मिलने पर सावधानी बरतने का सुझाव दिया।
वहीं कुमार शानु ने कहा कि, कोरोना वायरस से डरने व घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि इससे सावधान रहने की जरूरत है। सावधानी ही इससे बचने का उपाय है।
वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र के डीवाईसी की उपस्थिति गरिमामय रही। उन्होंने उपस्थित लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने तथा लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने का सलाह दिया।
कार्यक्रम में परिषद के विभाग प्रमुख पप्पू पांडे, अनिमेष आनंद, कन्हैया कुमार, मास्टर सुमित, पवन कुमार, प्रीतम कुमार, भुवन कुमार, ऋषि कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक