महिला कॉलेज में संकाय विज्ञान एवं वाणिज्य 12वीं तक की पढ़ाई शुरु करने की मांग.. कोशी महाविद्यालय छात्र संघ एवं छात्र राजद संघ प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्या को सौंपा ज्ञापन

महिला कॉलेज में संकाय विज्ञान एवं वाणिज्य 12वीं तक की पढ़ाई शुरु करने की मांग.. कोशी महाविद्यालय छात्र संघ एवं छात्र राजद संघ प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्या को सौंपा ज्ञापन..

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ मंगलवार को कोशी महाविद्यालय छात्र संघ एवं छात्र राजद ने संयुक्त रूप से महिला कॉलेज खगड़िया में संकाय विज्ञान एवं वाणिज्य 12वीं तक की पढ़ाई हेतु महिला कॉलेज को आवेदन सौंपा।महिला कॉलेज प्राचार्य को आवेदन सौंपते हुए कोशी महाविद्यालय छात्र संघ नेता निखिल कुमार ने कहा की महिला कॉलेज जिले भर छात्राओं का एकमात्र कॉलेज है जहां स्थापना के पश्चात आज तक केवल कला विषयों में ही 12वी और स्नातक की पढ़ाई होती आ रही है। जहां महिला कॉलेज में संकाय विज्ञान एवं वाणिज्य 12वीं तक की पढ़ाई ना होने से कई छात्राएं नामांकन से हर साल वंचित रह जाती हैं। जिले के हजारों छात्राओं के हितों में आज आवेदन सौंपते हुए विज्ञान एवं वाणिज्य की 12वीं तक की पढ़ाई की शुरुआत के लिए आवेदन सौंपा गया है और इस समस्या को हम जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं माननीय शिक्षा मंत्री को भी आवेदन के रूप में अवगत कराएंगे।जो जिले के छात्राओं के लिए लाभदायक साबित होगा।विज्ञान एवं वाणिज्य में 12वीं तक पढ़ाई की शुरूआत हो जाने के पश्चात पुनः स्नातक तक की पढ़ाई की शुरुआत के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय के समक्ष मांग रखेंगे। वहीं छात्र राजद नेता प्रिंस कुमार एवं छात्र नेता सूरज कुमार ने कहा कि संकाय विज्ञान एवं वाणिज्य में 12वीं तक की पढ़ाई शुरू हो जाने से जिले भर के छात्राओं को लाभ मिलेगा । वही हम छात्र संघ संयुक्त रूप से कोशी महाविद्यालय एवं महिला कॉलेज के साथ जिले भर के छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय एवं विभागों को भी अवगत करा रहे हैं। वहीं संयुक्त रूप से कहा गया कि अगर उक्त संकाय में 12वीं तक की पढ़ाई महिला कॉलेज में शुरुआत नहीं किया गया तो जिले के छात्राओं के हितों में चरणबद्ध आंदोलन के लिए भी तैयार हैं। मौके पर छात्र राजद नेता जीतेंद्र कुमार,अंकित कुमार, मो आशिफ आलम आदि मौजूद थे।

 

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close