KOSHI SCIENCE CLASSES ने अपने 80% से अधिक अंक लाने वाले 3 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित..

KOSHI SCIENCE CLASSES ने अपने 80% से अधिक अंक लाने वाले 3 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित..

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 12वीं साइंस में शत प्रतिशत रिजल्ट देने वाला संस्थान कोशी साइंस क्लासेज ने अपने संस्थान के 3 दर्जन से अधिक 80% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया । कोशी साइंस क्लासेस के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर संस्थान के वैसे छात्र-छात्राएं जो 12वीं में 80% या उससे अधिक अंक लाए वैसे को माला, मिठाई और पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस मौके पर साइंस में बिहार टॉपर खगड़िया की बेटी आयुषी नंदन, कॉमर्स में बिहार में थर्ड टॉपर पायल कुमारी और रग्बी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खगड़िया की बेटी कविता कुमारी को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित क्षेत्र संख्या 7 की जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह के द्वारा छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन सीएमडी मनीष कुमार सिंह व डायरेक्टर राजीव कुमार ने किया । सम्मानित होने वालों में खगड़िया टॉपर आलोक कुमार ( 447 ), रितिक कुमार ( 434 ), विकास कुमार ( 431 ), वीरेंद्र कुमार ( 430 ), फातिमा ( 430 ), हसीन जहां ( 425 ), जूही भारती ( 423 ), आरती कुमारी ( 423 ), अवनीश कुमार ( 422 ), अमन कुमार ( 420 ), त्रिदेव कुमार ( 418 ), मोहम्मद फरहान ( 418 ), साहिल ( 418 ), दीपिका कुमारी ( 417 ), सपना कुमारी ( 415 ), रितु कुमारी ( 414 ), आदित्य राज ( 413 ), संगम भारती ( 413 ), नीरज कुमार ( 411 ), अंजली कुमारी ( 410 ), आदित्यराज ( 409 ), न्यूटन ( 407 ), साक्षी कुमारी ( 407 ), अमन कुमार ( 405 ) और सत्यम कुमार ( 404 ) आधी शामिल थे ।

मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योतिष कुमार, शिक्षक हरिशंकर राय, मुन्ना श्रीवास्तव, स्वतंत्र कुमार, मोहम्मद निजामुद्दीन, अवधेश कुमार, मोहम्मद हसन तथा विकास कुमार के अलावे राजेश कुमार, विपिन राय, राजा, आकांक्षा, वृषण, मिथुन, चंदन, उदय, आदि उपस्थित थे ।

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close