शिक्षक संघ बिहार सदस्यता अभियान में शिक्षक बढ़-चढ़ कर सदस्यता कर रहे हैं ग्रहण: मनीष सिंह
शिक्षक संघ बिहार सदस्यता अभियान में शिक्षक बढ़-चढ़ कर सदस्यता कर रहे हैं ग्रहण: मनीष सिंह
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/शिक्षक संघ बिहार राज्य कमेटी एवं जिला कमेटी के निर्णय अनुसार खगडिया जिले के परबत्ता , चौथम और खगड़िया प्रखंडों में शिक्षक संघ विहार का सघन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत खगड़िया प्रखंड के तीन संकुल मेहसौरी, धुशमुरी बिशनपुर और भदास के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक संघ बिहार के पदाधिकारी घूम घूम कर शिक्षकों को सदस्यता दिला रहे हैं।
मालूम हो कि संबंधित प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक बढ़-चढ़कर संघ की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं । सदस्यता दिलाने वाले संघीय पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, जिला सचिव अशोक यादव, आदित्य प्रियदर्शी, निलेश कुमार चौधरी, मनीष प्रियदर्शी, प्रखंड कोषाध्यक्ष पुरुषार्थ कुमार कुमोद कुमार दयानंद रजक प्रभास कुमार कर्ण अजय कुमार तिरंजय कुमार चंदन कुमार आदि दर्जनों शिक्षक अपने अपने प्रखंडों में घूम रहे हैं ।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक