“प्रशासन” स्मारिका का प्रकाशन जिले की समस्त उपलब्धियों की अद्भुत मिसाल बने.. हमारी शुभकामनाएं इस लेखकीय निःस्वार्थ प्रयास के लिए है : डीएम, मुंगेर
“प्रशासन” स्मारिका का प्रकाशन जिले की समस्त उपलब्धियों की अद्भुत मिसाल बने.. हमारी शुभकामनाएं इस लेखकीय निःस्वार्थ प्रयास के लिए है : डीएम, मुंगेर
मुंगेर/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचना अनुसार 25 फरवरी 2023 को मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर को एक संक्षिप्त मुलाकात के दौरान कहा कि प्रकाश्य “प्रशासन” स्मारिका 2022- 23 प्रकाशन का निःस्वार्थ कार्य पत्रकारिता जगत के लिए अत्यंत सराहनीय प्रयास है।
मालूम हो कि प्रदेश में सरकारी तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं की सफलता संबंधित कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों की कठिन परिश्रम से साकार हो रही है। इस लेखकीय कार्य को पूरा कर सरकार की जनउपयोगी संचालित व क्रियान्वित योजनाओं की प्रामाणिक उपलब्धियों का संकलन युद्ध स्तर पर वरिष्ठ वयोवृद्ध पत्रकार मधुर द्वारा करते हुए पत्रकारिता का अनुकरणीय अध्याय लिखा जा रहा है। प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार की पुरानी परंपरा के आलोक में अध्यक्ष पत्रकार मधुर ने उत्कृष्ट सेवा के लिए मुंगेर के अनुशासनप्रिय जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार को सम्मानपत्र समर्पित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विदित हो कि प्रकाश्य प्रशासन स्मारिका 2022- 23 के प्रथम खंड (मल्टीकलर संग्रहणीय) में खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, भागलपुर एवं पटना जिले की उपलब्धियां शामिल की जाएगी।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक