DM प्रणव कुमार को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रेस एसो. ऑफ बिहार के अध्यक्ष आर.एम. पी. मधुर ने किया सम्मानित…
DM प्रणव कुमार को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रेस एसो. ऑफ बिहार के अध्यक्ष आर.एम. पी. मधुर ने किया सम्मानित…
मुजफ्फरपुर/कोशी एक्सप्रेस/ आज शुक्रवार 15 जुलाई 2022 को मुजफ्फरपुर DM श्री प्रणव कुमार (भा. प्र.से.) को प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आर.एम. पी. मधुर (संरक्षक- कोशी एक्सप्रेस ) ने जिलाधिकारी प्रकोष्ठ में उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया है.
इस अवसर पर पत्रकार मधुर ने स्वरचित पुस्तक *“द विजन ऑफ नरेंद्र मोदी”* कि प्रति भी अवलोकनार्थ प्रेषित की है। पत्रकार मधुर ने कहा कि प्रेस. एसो. ऑफ बिहार एवं अन्य गैर-राजनीतिक संस्थाओं द्वारा वर्ष 1978 से ही सभी विधाओं की विभूतियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानपत्र प्रदान किये जाते रहे हैं.
मालूम हो की जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह भी उपस्थित थे, जिन्होंने डीएम महोदय के व्यस्ततम समय में पत्रकार मधुर को मुलाकात कराने का कार्य किया.
अबतक सम्मानपत्र ग्रहण करनेवाली हस्तियों में तत्कालीन प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर, तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति स्व. के आर नारायणन, स्व. अब्दुल एपीजे कलाम, तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर, स्व. सत्येन्द्र नारायाण सिन्हा, स्व. जाजॅ फर्नांडिंश के नाम शामिल हैं.इसके अलावे भारतीय प्रशासनिक सेवा, भा. पुलिस सेवा, बिहार प्रशासनिक सेवा, कारा, निबंधन एवं अन्य सेवाओं के लोगों को सम्मानपत्र प्रदान किये जा चुके हैं. साहित्य सेवा के लिए स्व0 महादेवी वर्मा, स्व. हरिवंश राय बच्चन, स्व. जानकी वल्लभ शास्त्री सहित पत्रकारिता जगत के आर.के करंजिया (बिल्ट्ज), स्व. राजेन्द्र माथुर(नवभारत टाइम्स, नई दिल्ली), स्व. रघुवीर सहाय (संपादक, दिनमान), गतवर्ष 2019 में मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज, खगड़िया की तत्कालीन एसपी मीनू कुमारी, एवं तत्कालीन डीएम अनिरुद्ध प्रसाद, वर्तमान डीएम डॉ आलोक रंजन घोष, एसपी अमितेश कुमार, सदर एसडीओ अमित अनुराग, सहित अन्य को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानपत्र दिये गये हैं।
अन्य विभूतियों को उनके जीवनकाल में ही अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने सम्मानपत्र प्रदान करने का अद्भुत प्रयास साकार किया था.
वहीं विगत आज 3 जुलाई 2022 को क्रांति मार्ग नई दिल्ली कार्यालय में प्रेस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सौजन्य से प्रेषित सम्मान पत्र ब्यूरो प्रमुख पवन कुमार सिंह एवं सहयोगी पत्रकार ऋषिवर्धन ने गुजरात के पूर्व यशस्वी मंत्री व चेयरमैन ऑफ नेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक एंड चेयरमैन ऑफ नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ़ इंडिया श्री दिलीप भाई संघानी के कर कमलों में समर्पित किया.
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक