दंपती हत्याकांड उद्भेदन : खगड़िया के जाबांज एसपी अमितेश कुमार व एसडीपीओ सुमित कुमार को व्यवसायियों की संस्था कैट ने किया सम्मानित…

दंपती हत्याकांड उद्भेदन : खगड़िया के जाबांज एसपी अमितेश कुमार व एसडीपीओ सुमित कुमार को व्यवसायियों की संस्था कैट ने किया सम्मानित…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज सोमवार 9 जनवरी 2023 को कैट खगड़िया चैप्टर अध्यक्ष प्रमोद केडिया, सचिव तुषार दहलान, उपाध्यक्ष एम अहमद एवं संयुक्त सचिव कौशल कुमार ने संयुक्त रूप से जिले के जाबांज पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार एसडीपीओ सुमित कुमार सहित उनके टीम के पदाधिकारियों को सम्मानित किया और खगड़िया के व्यवसायियों की ओर से आभार प्रकट किया।
मालूम हो कि विगत दिनों खगड़िया शहर के व्यवसाय दंपत्ति हत्याकांड की वजह से शहर के व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त था, इस विषय को लेकर व्यवसायियों की सर्वोच्च संस्था कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के खगड़िया चैप्टर की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने खगड़िया पुलिस अधीक्षक महोदय से अपनी चिंताओं को साझा किया और तुरंत अनुसंधान कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
कैट खगड़िया चैप्टर को जब यह ज्ञात हुआ खगड़िया के पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में इस हत्याकांड के लिए गठित की गई विशेष टीम ने आशा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस कांड का उद्भेदन किया एवं सभी दोषी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है।
कैट के सचिव तुषार दहलान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक खगड़िया श्री अमितेश कुमार एक संवेदनशील और कर्मठ पुलिस पदाधिकारी ही नहीं बल्कि एंटी क्राइम एवं एंटी क्रिमिनल सोच रखने वाले व्यक्तित्व हैं, शहर के बीचो बीच हुए हत्याकांड का जिस रिकॉर्ड समय में इनके द्वारा उद्भेदन करके अपराधियों को जेल भेजा गया है इससे कहीं ना कहीं व्यवसायियों का विश्वास जिला पुलिस प्रशासन पर कायम हुआ है । वहीं कैट अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इनके पुलिस कप्तान रहते शहर का एक-एक व्यवसायी सुरक्षित है l

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close