
खगड़िया: बचपन प्ले स्कूल में आयोजित होली मिलन समारोह में बच्चों खूब उड़ाया रंग गुलाल …
खगड़िया: बचपन प्ले स्कूल में आयोजित होली मिलन समारोह में बच्चों खूब उड़ाया रंग गुलाल …
खगड़िया / कौशी एक्सप्रेस/ बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस होली मिलन कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, बच्चों ने रंग लगाया और आपस में गले मिलकर सामाजिक सद्भाव का परिचय दिया। स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पा कुमारी ने कहा कि आज के समय में जहां सहनशीलता और सामाजिक मेल मिलाप का अभाव दिखता है, उन्हें बचपन मे आयोजित इस त्यौहार में प्रेम भाईचारे का एक महान विचार सामने रखने का मौका मिलता है।बच्चो को सिखाने का मौका मिलता है। स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने बच्चों को होलिका दहन की कहानी सुनाई और प्रहलाद की उन कठिन परीक्षाओं के बारे में भी उन्हें बताया जिससे वह गुजरे थे और ईश्वर की अनुकंपा के कारण अंतत विजई हुए।
कार्यक्रम के दौरान, बच्चों ने अपने डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर को भी रंग लगाकर उनसे आशीर्वाद लिए। स्कूल के शिक्षकों ने भी बच्चों को रंग लगाया और बच्चों ने भी उनके पैर पर रंग लगाकर उनसे आशीष प्राप्त किया उपस्थित अभिभावक भी इस कार्यक्रम को देखकर प्रसन्न थे। उन्होंने कहा कि बचपन प्ले स्कूल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने उन्हें बहुत प्रसन्न किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से, बचपन प्ले स्कूल ने होली के त्योहार की भावना को जीवंत किया और सामाजिक सद्भाव का संदेश फैलाया।