
खगड़िया जिला निजी नर्सिंग होम/क्लीनिक/हॉस्पिटल संचालक संघ ने मनाया होली मिलन समारोह , एक दूसरे को गुलार लगाकर दी बधाई… मुख्य अतिथि सिविल सर्जन बोले -होली सौहार्द्र और आपसी प्रेम का संदेश देता है…
खगड़िया जिला निजी नर्सिंग होम-क्लीनिक हॉस्पिटल संचालक संघ ने मनाया होली मिलन समारोह , एक दूसरे को गुलार लगाकर दी बधाई…
मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ बोले -होली सौहार्द्र और आपसी प्रेम का संदेश देता है... खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बुधवार को खगड़िया जिला निजी नर्सिंग होम-क्लीनिक हॉस्पिटल संचालक संघ द्वारा सामाजिक सौहार्द और प्रेम का प्रतीक रंगोत्सव के अवसर पर स्थानीय रेड क्रॉस परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन भव्य किया गया। मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. रामेंद्र कुमार, वरिष्ठ डॉक्टर अवधेश यादव , डॉ प्रभात कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार (निदेशक – जीवन केयर हॉस्पिटल), संघ अध्यक्ष बिट्टू कुमार, आकाशदीप, संजीव यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही होली मिलन समारोह का शुभारंभ परम्परागत फाग गीतों को गाकर किया गया।
सीएस ने कहा कि होली रंगों का त्योहार होने के साथ-साथ सामाजिक बंधनों को मजबूत करने का पर्व है। होली रंगों का त्यौहार है. किसी में आपसी मनमुटाव गिले शिकवे हो तो उसे भुलाकर होली का पर्व मनाएं।
होली मिलन समारोह के दौरान अबीर और गुलाल लगाकर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी. इस दौरान आये हुए कलाकारों ने स्वर लहरी बिखेरकर समा बांधे रखा।
होली मिलन समारोह में पहुंचे किरण देव यादव, परमानंद सिंह कुशवाहा, सतीश यादव, राजेश कुशवाहा, रणवीर कुमार, विजय कुमार, रामाकांत कुमार, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रामप्रवेश कुमार, अरविंद कुमार, विभूति कुमार, पुनीता कुमारी , पंकज यादव, मधुबाला कुमारी, सहित अन्य संघ के सदस्यों ने होली मिलने समारोह में एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी.