
खगड़िया: नगर थाना पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में शराब तस्कर समेत अन्य आरोपी गिरफ्तार..
खगड़िया: नगर थाना पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में शराब तस्कर समेत अन्य आरोपी गिरफ्तार..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िय नगर थाना प्रभारी राकेश गुप्ता के दिशा निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गये आरोपियों में दो नॉन बेलेबल वारंटी सहित चार शराबी, तीन शराब विक्रेता 7 लीटर शराब के साथ एवं एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है । विदित हो कि जिले की पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला शराब के अड्डों को ध्वस्त करते हुए माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी है। थानाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने लोगों से अपील की कि पुलिस का सहयोग करें। किसी भी मामले की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। अगर कोई अवैध कार्य करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*