पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने डूबते व उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर किया व्रत सम्पन्न…जिले के सुख-शांति की कामना की
पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने डूबते व उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर किया व्रत सम्पन्न…जिले के सुख-शांति की कामना की…
मानसी/खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/नहाय-खाय से प्रारम्भ लोक आस्था का छठ महापर्व अस्त और उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सोमवार को चार दिवसीय छठ महापर्व हुआ सम्पन्न। जिले के अन्य व्रतियो की भांति खगड़िया सदर की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने भी श्रद्धा और समर्पण के साथ उपासना पद्धति को निभाते हुए सूर्योपासना व्रत अस्ताचल और उदयमान होते सूर्य को अर्घ्य दिया तथा भगवान भास्कर से परिवार व क्षेत्र के आमजनों के समस्या दूर कर सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना किया।
पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा है कि सादगी,पवित्रता और लोकपक्ष ही छठ पूजा का सबसे बड़ा पक्ष रहा है।यही एक व्रत- पूजा है जिसमें दूर दूर तक अंधविश्वास की झलक दिखाई नहीं देती है।इस व्रत में भगवान भास्कर की पूजा- अर्चना से लोगों का हर मनोरथ पूर्ण होता है।वहीं युवा जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव व्रतियों के डलिया में जलार्पण और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते दिखे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक