बेगूसरायः परबत्ता विधायक डा. संजीव कुमार का बेगूसराय में IMA व IDA ने किया भव्य स्वागत…  DR. संजीव से समस्त चिकित्सा क्षेत्र के लोगों को बहुत सारी उम्मीदें जगी हैं- डॉ रंजन कुमार चौधरी/हृदय रोग विशेषज्ञ

 बेगूसरायः परबत्ता विधायक डा. संजीव कुमार का बेगूसराय में IMA व IDA ने किया भव्य स्वागत…  DR. संजीव से समस्त चिकित्सा क्षेत्र के लोगों को बहुत सारी उम्मीदें जगी हैं- डॉ रंजन कुमार चौधरी/हृदय रोग विशेषज्ञबेगूसराय/कोशी एक्सप्रेस/ बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से विजयी-नवनिर्वाचित जदयू विधायक डा. संजीव कुमार को इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन व आईडीए की ओर से 1 दिसंबर 2020 को संयुक्त रुप में हार्दिक अभिनंदन किया गया तथा उन्हें सम्मानपूर्वक बुके व शाॅल समर्पित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
मालूम हो कि अभिनंदन समारोह बेगूसराय, महमदपुर में स्थित AIMS हॉस्पिटल परिसर में बेगूसराय के प्रसिद्ध व खगड़िया निवासी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन कुमार चौधरी सहित बेगूसराय जिले के IMA के सचिव व अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ निशांत रंजन, जाने माने लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ हीरा कुमार, पैथोलोजिस्ट डॉ आलोक कुमार, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ कुंदन कुमार, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ राजीव कुमार, डॉ प्रभात कुमार, डॉ अभय कुमार, मशहूर फिजिसियन एवं क्रिटिकल केअर स्पेशलिस्ट डॉ राहुल कुमार, डॉ उमेश कुमार, तथा अन्य चिकित्सकों ने डा. संजीव का स्वागत करते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र अपनी पहचान कायम रखने वाले डा. संजीव से जनता-जर्नादन व चिकित्सक समाज को बुहत सारी उम्मीदें हैं।
उक्त अवसर पर डॉ रंजन कुमार चौधरी ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक डा. संजीव के संस्कारों में सेवा भावना कूट-कूट कर भरी पड़ी है। उन्हेांने चुनाव के दौरान भी जनता-जनार्दन से वायदा किया था कि वे सिर्फ सेवा भावना से प्रेरित होकर ही राजनीति के क्षेत्र में अपना कदम रखने का साहस किया है और क्षेत्र की जनता ने उनपर विश्वास कायम करते हुए उन्हें विधानसभा भेजा है।
वहीं आईएमए सचिव डा. निशांत रंजन ने डॉ संजीव कुमार से कोरोना को लेकर तथा शराबबंदी को लेकर विस्तार से चर्चा की और अनुरोध किया की इन बातों को विधानसभा में पहुंचाते हुए जनहित कार्यों को साकार करने का प्रयत्न करें।
विदित हो कि प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार (गैर-राजनीतिक) के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने चुनाव के पूर्व डा. संजीव केा सम्मानपत्र प्रदान करते हुए अपना आर्शीवाद निःस्वार्थ भावना से दिया था।

http://koshiexpressnews.com/3736/

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close