स्व. नूतन बाबू की 23वीं पुण्यतिथि पर नीरपुर में मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन…नियमित जांच से बीमारी से बचाव संभव है — डॉ. कनिका

स्व. नूतन बाबू की 23वीं पुण्यतिथि पर नीरपुर में मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन…नियमित जांच से बीमारी से बचाव संभव है — डॉ. कनिकाखगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ स्वर्गीय नूतन बाबू की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नीरपुर गांव में एक भव्य मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन होलिस्टिक वेलनेस हेल्थ केयर सेंटर, खगड़िया की ओर से किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन नीरपुर पंचायत के मुखिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 500 लोगों ने भाग लेकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान सभी आयु वर्ग के मरीजों की निःशुल्क जांच की गई, जिसमें ब्लड प्रेशर (बीपी), शुगर सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण शामिल थे। जांच के पश्चात मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया तथा जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में डॉ. सरोज कुमार सुमन (एम.डी. मेडिसिन), डॉ. कल्पना (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. शिवनंदन प्रकाश (मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. रवि (फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ. कृष्ण मुरारी (एम.डी. पीडियाट्रिक), डॉ. कनिका (दंत रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. आशीष (दंत रोग विशेषज्ञ) ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दीं।
चिकित्सकों ने मरीजों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, संतुलित आहार लेने एवं नियमित स्वास्थ्य जांच कराने के प्रति जागरूक किया। आयोजकों ने बताया कि यह शिविर स्व नूतन बाबू की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाना तथा सेवा और मानवता की भावना को सशक्त करना है।
स्थानीय लोगों ने इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की मांग की।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close