
श्रद्धांजलि : गुप्ता ज्वेलर्स के संस्थापक एवं आर्य समाज खगड़िया के पूर्व प्रधान मदन मोहन प्रसाद का निधन…
श्रद्धांजलि : गुप्ता ज्वेलर्स के संस्थापक एवं आर्य समाज खगड़िया के पूर्व प्रधान मदन मोहन प्रसाद का निधन…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई गुप्ता ज्वेलर्स के संस्थापक एवं आर्य समाज खगड़िया के पूर्व प्रधान मदन मोहन प्रसाद का मंगलवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और पटना स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की खबर से खगड़िया सहित पूरे व्यवसायिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
स्व. मदन मोहन प्रसाद अपने पीछे तीन पुत्र—विश्व मोहन, ललित मोहन एवं दिगमोहन , पुत्रियों एवं समस्त सगे-संबंधियों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वे धार्मिक, सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों के प्रति समर्पित व्यक्तित्व के धनी थे। आर्य समाज के माध्यम से उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बड़े पुत्र विश्व मोहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भावुक श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए लिखा कि पूरा जीवन परिवार के लिए जीने वाले मेरे पूज्य पिताजी श्री मदन मोहन प्रसाद (थाना रोड, खगड़िया निवासी) आज इस दुनिया को छोड़कर चले गए। भगवान उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दें और अपने चरणों में स्थान दें। अश्रुपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति। उन्होंने आगे लिखा कि पिता का स्नेह, मार्गदर्शन, डांट-फटकार और हर सुख-दुख में साथ देना हमेशा याद आता रहेगा। मेरी हर खुशी में वे खुश होते थे, मेरे हर दुख को दूर करते थे। मेरी कामयाबी पर गर्व से कहते थे—ये मेरा बेटा है। पापा, आपकी बहुत याद आ रही है।
स्व. मदन मोहन प्रसाद के निधन पर शहर के गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




