
गणतंत्र दिवस लोकतंत्र और सामाजिक समरसता का पर्व है : पूनम देवी यादव
गणतंत्र दिवस लोकतंत्र और सामाजिक समरसता का पर्व है : पूनम देवी यादव

खगड़िया कौशी एक्सप्रेस/ शहर के हृदय स्थल राजेंद्र चौक पर गत सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्य, अनुशासित एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन दलित युवा संग्राम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री की अध्यक्षता तथा नगर समाजसेवी अमित प्रिंस के नेतृत्व में किया गया।

पूर्वाह्न 10:30 बजे एनसीसी कैडेट्स द्वारा सलामी दिए जाने के बाद सदर की पूर्व जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों एवं महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित भारतीय संविधान के लागू होने से भारत ने गणराज्य के रूप में विश्व पटल पर सशक्त पहचान स्थापित की।
उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान खगड़िया में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली सहित विभिन्न क्षेत्रों में कराए गए विकास कार्यों की चर्चा की। श्रीमती यादव ने कहा कि सामाजिक समता, सौहार्द और सद्भाव बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रही है और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता आगे भी बनी रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस लोकतांत्रिक चेतना, संवैधानिक मर्यादा और राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है। भारतीय संविधान स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और सामाजिक न्याय की गारंटी देता है, जिसका पालन और संरक्षण प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक कार्यों की जमकर सराहना की। इस अवसर पर आर्किटेक्ट साम्बवीर, सुनील कुमार बबलू, मनोज कुमार सिंह, डॉ. धीरेंद्र कुमार यादव, श्रवण ठाकुर, राजेश यादव सहित एनडीए एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




