
तिरंगा फहराया, संकल्प लिया : नगर परिषद खगड़िया से विकास और अनुशासन का ऐलान — अर्चना कुमारी
तिरंगा फहराया, संकल्प लिया : नगर परिषद खगड़िया से विकास और अनुशासन का ऐलान — अर्चना कुमारी
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद खगड़िया परिसर में अत्यंत भव्य, गरिमामय और अनुशासित समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर सभापति अर्चना कुमारी ने पूरे सम्मान और राष्ट्रभक्ति के भाव के साथ ध्वजारोहण किया। जैसे ही तिरंगा शान से फहराया, राष्ट्रगान की गूंज के साथ पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।
ध्वजारोहण के उपरांत नगर सभापति ने उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं नगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और नागरिक कर्तव्यों के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाने का दिन है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नगर परिषद का हर कार्य पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ किया जाएगा तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगर सभापति ने कहा कि नगर परिषद खगड़िया का लक्ष्य केवल योजनाओं की स्वीकृति नहीं, बल्कि जमीन पर दिखने वाला विकास है। स्वच्छता, आधारभूत संरचना, सड़क, नाला, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं को तेज गति और सख्त निगरानी में पूरा किया जा रहा है। उन्होंने सभी कर्मियों और संवेदकों को निर्देश दिया कि कार्य की नियमित मॉनिटरिंग, स्थल निरीक्षण और फोटो आधारित रिपोर्टिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में नगर परिषद के पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने देश की एकता, अखंडता और संविधान की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लिया।
पूरे आयोजन में अनुशासन, सम्मान और राष्ट्रप्रेम की स्पष्ट झलक देखने को मिली। नगर परिषद खगड़िया में आयोजित यह समारोह न केवल गणतंत्र दिवस का उत्सव रहा, बल्कि जवाबदेह शासन और विकास के प्रति दृढ़ संकल्प का सशक्त संदेश भी बना।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




