
खगड़िया में राजद कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस…
खगड़िया में राजद कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस…
खगड़िया कौशी एक्सप्रेस/ 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कृष्णापुरी बलुआही एनएच-31 स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यालय, खगड़िया में समारोहपूर्वक झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और उपस्थित कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार और सम्मान प्रदान किया है। उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती, सामाजिक न्याय और भाईचारे के लिए संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, पूर्व नगर सभापति सीता कुमारी, वार्ड पार्षद लूसी खातून, पप्पू यादव, पूर्व वार्ड पार्षद बबीता देवी, युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, बुद्धजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विनोद यादव, राजद नेता विजय यादव, सुनील चौरसिया, सुबोध यादव, तेजनारायण यादव, पप्पू सुमन, सकलदीप यादव, सन्नी चंद्रवंशी, अमीर खान, मो. नसीम उर्फ लंबू सहित सैकड़ों राजद नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
समारोह के दौरान देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा और उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर संविधान की रक्षा एवं देश की एकता-अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




