
तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने से राजद को मिलेगी नई ताकत : मनोहर यादव
तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने से राजद को मिलेगी नई ताकत : मनोहर यादव
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में श्री तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर खगड़िया राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आज बिहार के उज्ज्वल भविष्य और देश के करोड़ों युवाओं के लिए आशा और प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।
मनोहर यादव ने अपने बयान में कहा कि तेजस्वी यादव का नेतृत्व, दूरदृष्टि और संघर्षशील व्यक्तित्व न केवल बिहार, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में नई ऊर्जा, नई दिशा और नए विश्वास का संचार करेगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने हमेशा सामाजिक न्याय, गरीबों, वंचितों, युवाओं, किसानों और मजदूरों की आवाज को मजबूती से उठाया है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में तेजस्वी यादव की नियुक्ति से संगठन को नई मजबूती मिलेगी और राजद की विचारधारा को देशभर में और अधिक विस्तार मिलेगा। उनका नेतृत्व युवाओं को राजनीति से जोड़ने और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने में अहम भूमिका निभाएगा।
मनोहर यादव ने विश्वास जताया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल आने वाले समय में संविधान, आरक्षण और सामाजिक समरसता की रक्षा के लिए और अधिक मजबूती से संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा कि खगड़िया जिला राजद परिवार तेजस्वी यादव के साथ पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ खड़ा है। इस अवसर पर राजद के जिला कोषाध्यक्ष आमिर खान, मीडिया प्रवक्ता रणवीर कुमार, अजीत सरकार चंद्रशेखर कुमार, संजीव यादव सहित अन्य राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। नेताओं ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पार्टी संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा सामाजिक न्याय की विचारधारा को नई धार मिलेगी।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




