
पटना में सम्मानित हुए खगड़िया डीएम नवीन कुमार… मिला Best DEO अवार्ड…
पटना में सम्मानित हुए खगड़िया डीएम नवीन कुमार… मिला Best DEO अवार्ड…
खगड़िया कौशी एक्सप्रेस/आज 25 जनवरी 2026 को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवसके अवसर पर खगड़िया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार को राज्यस्तरीय ‘बेस्ट डीईओ (DEO) अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बिहार के मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत द्वारा पटना में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में प्रदान किया गया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा यह पुरस्कार विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) अभियान के दौरान चुनावी प्रक्रिया के उत्कृष्ट प्रबंधन, प्रभावी नेतृत्व और व्यापक मतदाता जागरूकता के लिए दिया गया। श्री नवीन कुमार के कुशल मार्गदर्शन में खगड़िया जिले ने इस अभियान में उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए राज्य स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले में वाहनों पर स्टिकर ड्राइव, “हर घर दस्तक” अभियान, तथा पंचायत स्तर पर महिला चौपाल जैसे नवाचारी और जन-सहभागिता आधारित कार्यक्रमों का सफल संचालन किया गया। इन प्रयासों के सकारात्मक परिणामस्वरूप मतदाता सहभागिता में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में खगड़िया जिले में कुल मतदान प्रतिशत में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि महिला मतदान प्रतिशत 63.19% से बढ़कर 73.53% तक पहुँच गया। यह उपलब्धि महिला सशक्तिकरण और लोकतांत्रिक भागीदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मिला यह सम्मान न केवल डीएम नवीन कुमार की प्रशासनिक दक्षता और दूरदर्शी सोच का प्रमाण है, बल्कि यह खगड़िया जिले के लिए भी गौरव का विषय है, जो लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




