
खगड़िया: बसंत पंचमी पर विकास और संस्कृति का संगम… सदर विधायक बबलू मंडल ने किया अनेक आयोजनों का उद्घाटन…
खगड़िया: बसंत पंचमी पर विकास और संस्कृति का संगम… सदर विधायक बबलू मंडल ने किया अनेक आयोजनों का उद्घाटन…
खगड़िया / कौशी एक्सप्रेस/ सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने बसंत पंचमी के पावन अवसर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा का दर्शन कर पूजा अर्चना किया।इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति सौहार्द और भाईचारे के साथ सरस्वती पूजा एवं मेला सम्पन्न करने की अपील किया। उन्होंने शिक्षित और नशा मुक्त समाज के निर्माण में युवाओं को बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी प्रेरित किया। बताते चलें कि सदर विधायक बबलू मंडल ने शहर के हाजीपुर मुहल्ला में कैम्ब्रिज मेंटेस्सेरी बचपन प्ले स्कूल तथा मील रोड स्थित आस्था लाइब्रेरी का उद्घाटन, मथुरापुर नवटोलिया, लाभगांव सरस्वती पूजा एवं मेला सहित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय लिया।साथ ही रामनगर मठ और उत्तर माड़र पंचायत के बंसबिट्टी टोला में भी माता सरस्वती का दर्शन एवं पूजा किया। उक्त कार्यक्रमों के दौरान अपने संबोधन में सदर विधायक बबलू मंडल ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सांसद राजेश वर्मा और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के साथ सामाजिक न्याय को मजबूती मिली है।
डबल इंजन सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को नई दिशा दी है। समाज के हर वर्ग की राजनीतिक भागीदारी और सम्मान सुनिश्चित किया जा रहा है। कानून का राज, सुरक्षा और पारदर्शिता ही मजबूत लोकतंत्र की पहचान है।सदर विधायक ने कहा कि सभी स्तर के विद्यालय और कालेज को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना हमारा संकल्प है और यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता। विकास की योजनाएं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचें, यही सरकार की मूल सोच रही है। शिक्षा, रोजगार और सामाजिक समरसता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशासन की मजबूत नींव रखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार निरंतर प्रगति कर रहा है।
हर वर्ग को साथ लेकर खगड़िया को विकास का आदर्श जिला बनाना हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर जदयू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार फोगला, लोजपा रामविलास पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार,जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल,जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रभाकर चौधरी मन्टून, जदयू नेता अविनाश पासवान, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के धर्मेंद्र महतो, जिला महासचिव राजीव रंजन, लोजपा नेता छोटू पोद्दार, जयजयराम कुमार व गुड्डू यादव के अलावे लाभगांव के कार्यक्रम में मेला कमेटी के पदाधिकारियों में राम उचित यादव,रामवालक पासवान, मिंटू पासवान, सुधीर सिंह, मेघनाथ पासवान, सुमित कुमार, किशोरी साह, डॉ प्रेम कुमार, डॉ आर के रमन, अंचल अधिकारी पुनीत कौशल, , लोजपा नेता संतोष कुमार,कुलदीप सिंह पटेल एवं डॉ रोहित शर्मा सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि , सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




