ह्यूमैनिटी की 7वीं वर्षगांठ पर अग्रसेन भवन में मेगा रक्तदान शिविर… 75 यूनिट के लक्ष्य को पार कर 172 रक्तदाताओं ने रचा मानवता का नया कीर्तिमान

ह्यूमैनिटी की 7वीं वर्षगांठ पर अग्रसेन भवन में मेगा रक्तदान शिविर… 75 यूनिट के लक्ष्य को पार कर 172 रक्तदाताओं ने रचा मानवता का नया कीर्तिमान

खगड़िया/  कौशी एक्सप्रेस/ आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत अग्रसेन भवन में ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट की 7वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित मेगा रक्तदान शिविर ने मानवता, सेवा और संवेदनशीलता की अद्भुत मिसाल पेश की। शिविर में निर्धारित 75 यूनिट रक्तदान के लक्ष्य के मुकाबले 172 यूनिट रक्त संग्रह कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खगड़िया के लोकप्रिय सांसद श्री राजेश वर्मा, सदर विधायक श्री बबलू मंडल, आईडीए बिहार के सचिव श्री मानवेन्द्र कुमार, आईएमए खगड़िया के अध्यक्ष डॉ. प्रेमशंकर कुमार, सचिव डॉ. शैलेन्द्र कुमार, आईडीए खगड़िया के अध्यक्ष डॉ. प्रभांशु कुमार, सचिव डॉ. देवव्रत कुमार एवं वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. नरेंद्र नाहर एवं डॉ. राकेश रंजन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर सदर विधायक श्री बबलू मंडल ने स्वयं रक्तदान कर समाज को सेवा और मानवता का प्रेरणादायी संदेश दिया। शिविर में करीब 40 महिलाओं सहित कुल 172 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। संग्रहित रक्त में से 45 यूनिट सदर अस्पताल, खगड़िया तथा 127 यूनिट निरामया ब्लड बैंक, पटना को उपलब्ध कराया गया।
शिविर के सफल आयोजन में ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के संस्थापक मनीत सिंह मन्नू, अध्यक्ष डॉ. जैनेन्द्र नाहर, सचिव नवीन गोयनका, उपाध्यक्ष संतोष कुमार गोलू, प्रणव प्रभात, कोषाध्यक्ष मृगांक कुमार सहित सक्रिय सदस्यों अमित बजाज, साकेत जालान, रोशन तुलस्यान, विनीत फोगला, रोहित चमरिया, राहुल सुल्तानिया, विशाल गोयल, विकास कुमार एवं पूरी टीम की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम की सफलता और भारी जनसहभागिता को देखते हुए बिहार के 11 जिलों से आई सामाजिक संस्थाओं ने संस्थापक मनीत सिंह मन्नू को बधाई देते हुए ह्यूमैनिटी के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।
मुख्य अतिथि सांसद श्री राजेश वर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। ह्यूमैनिटी जैसे संगठन समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो बिना किसी भेदभाव के सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं।
सदर विधायक श्री बबलू मंडल ने कहा कि रक्तदान कर जीवन बचाना सबसे बड़ा पुण्य है। हर स्वस्थ व्यक्ति को आगे आकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।  ह्यूमैनिटी के अध्यक्ष डॉ. जैनेन्द्र नाहर ने कहा कि ह्यूमैनिटी का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। सात वर्षों की इस यात्रा में समाज का जो सहयोग मिला है, वह हमारे लिए प्रेरणा है।
वहीं सचिव नवीन गोयनका ने कहा कि आज का शिविर समाज की संवेदनशीलता और सेवा भावना का जीवंत उदाहरण है। युवाओं की सक्रिय भागीदारी यह सिद्ध करती है कि मानवता आज भी जीवित है। शिविर में खगड़िया के अनेक चिकित्सकों ने भी रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया। रक्तदाताओं में मारवाड़ी युवा मंच एवं मिड टाउन शाखा की महिलाओं की सहभागिता भी उल्लेखनीय रही। उपस्थित चिकित्सकों एवं समाजसेवियों में डॉ. पवन कुमार, डॉ. वर्षा, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. स्नेहा, डॉ. मनीष, डॉ. ऋतुराज, डॉ. पूजा, डॉ. अनुराग, डॉ. अर्नव आलोक, डॉ. प्रिया, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अमित आनंद, डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. कनिका, डॉ. रैवत रमन, डॉ. सौरभ, डॉ. नागमणि नंदन, डॉ. मिराज रहमान, नरेंद्र गोयनका, थानमल कोठारी, सुजीत बजाज, चंद्रप्रकाश सिंघानिया, प्रमोद केडिया, प्रशांत खंडेलिया सहित कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close