
नववर्ष की बधाई देते हुए बोले ज्योतिष मिश्रा— चुनाव से पहले जैसी सादगी, सांसद बनने के बाद भी कायम
नववर्ष की बधाई देते हुए बोले ज्योतिष मिश्रा— चुनाव से पहले जैसी सादगी, सांसद बनने के बाद भी कायम…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने नगर सभापति अर्चना कुमारी सहित समस्त नगरवासियों की ओर से खगड़िया के लोकप्रिय युवा सांसद राजेश वर्मा से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह मुलाकात आत्मीय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्र के विकास और जनहित से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
इस अवसर पर ज्योतिष मिश्रा ने कहा कि उनकी पहली मुलाकात सांसद राजेश वर्मा से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी, जब सांसद का चुनाव चल रहा था। उस समय सांसद का सादगी भरा व्यवहार, आम लोगों के प्रति सम्मान और सहज स्वभाव ने गहरी छाप छोड़ी थी, जो आज भी वैसा ही बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद राजेश वर्मा की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता और कार्य करने की दृढ़ इच्छाशक्ति और अधिक सशक्त हुई है।
ज्योतिष मिश्रा ने सांसद की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण, सकारात्मक सोच और विकासोन्मुख दृष्टिकोण खगड़िया के लिए गर्व का विषय है। नगर सभापति अर्चना कुमारी सहित नगरवासियों की ओर से उन्होंने सांसद के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और जनसेवा के संकल्प के निरंतर सुदृढ़ होने की कामना की।
वहीं सांसद राजेश वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खगड़िया का सर्वांगीण विकास और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने नगर निकाय एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विकास कार्यों को गति देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर बीजेपी नेता मनीष कुमार चौधरी, रवि कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे और सभी ने सांसद को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए खगड़िया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




