खगड़िया: जदयू नेत्री नीलम वर्मा ने उठाई जयप्रकाश नगर की आवाज… सांसद–विधायक से शीघ्र समाधान की मांग

खगड़िया: जदयू नेत्री नीलम वर्मा ने उठाई जयप्रकाश नगर की आवाज… सांसद–विधायक से शीघ्र समाधान की मांग

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ शहर के घनी आबादी वाले जयप्रकाश नगर, राजेन्द्र चौक एवं आसपास के क्षेत्रों में वर्षों से चली आ रही आवागमन की गंभीर समस्या को लेकर अब जनआंदोलन का स्वर तेज होने लगा है। जदयू की राज्य परिषद सदस्य सह बीस सूत्री सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता नीलम वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद राजेश वर्मा तथा सदर विधायक बबलू मंडल का ध्यान आकृष्ट करते हुए रेलवे ओवरब्रिज से जयप्रकाश नगर की ओर सड़क या अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पूर्व केबिन के समीप रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण तो हो गया, लेकिन उसे जयप्रकाश नगर की ओर जोड़ने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। इसके परिणामस्वरूप हजारों की आबादी आज भी आवागमन की विकराल समस्या से जूझ रही है। केबिन बंद होने के बाद लोगों को या तो जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है या फिर राजेन्द्र चौक, बखरी रोड होते हुए लंबा चक्कर लगाना पड़ता है।
नीलम वर्मा ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि यह इलाका केवल आवासीय क्षेत्र ही नहीं, बल्कि जिला अस्पताल, न्यायालय, समाहरणालय, कचहरी, विद्यालय, बैंक और अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों से जुड़ा हुआ है। प्रतिदिन मरीजों, अधिवक्ताओं, छात्रों, कर्मचारियों और आम नागरिकों का आवागमन होता है, लेकिन सड़क संपर्क बाधित होने से लोगों को समय, धन और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे लाइन के दक्षिणी हिस्से में स्थित दुकानों, छोटे व्यापारियों और बाजार क्षेत्र पर केबिन बंद होने का सीधा असर पड़ा है। ग्राहक पहुंच नहीं पाने के कारण व्यापार ठप होता जा रहा है। यदि ओवरब्रिज से जयप्रकाश नगर की ओर सीधी सड़क या अंडरपास का निर्माण हो जाए तो न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि बाजार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि पूर्व में इस समस्या को लेकर विभागीय स्तर पर पत्राचार हुआ, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। अब आवश्यकता है कि सांसद और विधायक स्तर से रेलवे एवं पथ निर्माण विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर शीघ्र समाधान निकाला जाए।
सांसद राजेश वर्मा एवं सदर विधायक बबलू मंडल ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले को गंभीर बताया और कहा कि यह समस्या आम जनता से जुड़ी हुई है। दोनों जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वे संयुक्त रूप से संबंधित विभागों से वार्ता करेंगे तथा स्थल निरीक्षण कर व्यावहारिक समाधान की दिशा में पहल करेंगे।
स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि सांसद और विधायक के हस्तक्षेप से जल्द ही इस बहुप्रतीक्षित मांग पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा और वर्षों से झेल रही यातायात समस्या से क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close