
खगड़िया: वार्ड 29 में विकास की नई रफ्तार…नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया पी.सी.सी. सड़क का उद्घाटन
खगड़िया: वार्ड 29 में विकास की नई रफ्तार…नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया पी.सी.सी. सड़क का उद्घाटन
खगड़िया कौशी एक्सप्रेस/ नगर परिषद खगड़िया क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या–29 में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई। अर्चना कुमारी, नगर सभापति द्वारा विजय कुमार के घर से अजय कुमार होते हुए नारायण सिंह के घर तक निर्मित पी.सी.सी. सड़क का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी, जिसके कारण स्थानीय नागरिकों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस विकास योजना की कुल स्वीकृत राशि ₹6,73,200/- है, जिसे वित्तीय वर्ष 2025–26 के अंतर्गत क्रियान्वित किया गया। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इसका उद्घाटन किया गया। नई पी.सी.सी. सड़क बनने से क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और दैनिक आवागमन अधिक सुरक्षित, सुगम एवं सुविधाजनक हो सकेगा। उद्घाटन समारोह में नगर परिषद के कई वार्ड पार्षद, प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता कुमारी (वार्ड संख्या–29) ने की। इस अवसर पर उपसभापति शबनम जबीन सहित नगर परिषद से जुड़े कई जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विशेष रूप से वार्ड पार्षद गुलशन कुमार (वार्ड संख्या–37) के साथ-साथ विनय कुमार, देवनंदन सिंह, संजीव कुमार, अजय कुमार, अविनाश कुमार, मंजनी देवी, शकुंतला देवी, रीता कुमारी, मीना देवी एवं पुरुषोत्तम सिंह उपस्थित रहे। इसके अलावा वार्ड संख्या–14 के वार्ड पार्षद पप्पू यादव जी एवं सुमित कुमार की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी ने एक स्वर में इस सड़क निर्माण कार्य को क्षेत्र के लिए अत्यंत आवश्यक और जनोपयोगी बताया। उद्घाटन के दौरान नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि नगर परिषद खगड़िया का उद्देश्य केवल योजनाओं की घोषणा करना नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर ईमानदारी, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरा करना है। सड़क, नाला, जलनिकासी और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाएँ आम नागरिकों के जीवन से सीधे जुड़ी हैं, इसलिए इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में सभी वार्डों में इसी तरह संतुलित और योजनाबद्ध विकास कार्य कराए जाएंगे। स्थानीय नागरिकों ने सड़क निर्माण पूरा होने पर खुशी जताते हुए कहा कि पहले बरसात के दिनों में इस मार्ग से गुजरना बेहद कठिन हो जाता था। अब पक्की सड़क बनने से बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और दुपहिया–चारपहिया वाहनों के आवागमन में काफी सहूलियत होगी। लोगों ने नगर सभापति एवं नगर परिषद के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान नेतृत्व में विकास कार्यों की गति साफ तौर पर दिखाई दे रही है। नगर परिषद खगड़िया द्वारा लगातार किए जा रहे ऐसे विकास कार्य यह दर्शाते हैं कि शहर को सुव्यवस्थित, आधुनिक और नागरिक सुविधाओं से युक्त बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। वार्ड संख्या–29 में पी.सी.सी. सड़क निर्माण परियोजना न केवल स्थानीय जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि खगड़िया के समग्र शहरी विकास को भी नई मजबूती प्रदान करेगी।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




