
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2025 : एडीएम आरती की अध्यक्षता में खगड़िया में भव्य कार्यक्रम… दिव्यांग प्रतिभाओं का सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2025 : एडीएम आरती की अध्यक्षता में खगड़िया में भव्य कार्यक्रम… दिव्यांग प्रतिभाओं का सम्मान
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बुधवार 3 दिसंबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आज बुनियाद केंद्र, खगड़िया में जिला पदाधिकारी खगड़िया के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता खगड़िया सुश्री आरती की अध्यक्षता में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजन की प्रतिभा, अधिकारों और सशक्तीकरण को सम्मानपूर्वक मंच प्रदान करना था।कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों से हुई, जिसमें कविता, निबंध, पेंटिंग, जलेबी दौड़ और डांस में बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उपहार, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र ऑफ पार्टिसिपेशन तथा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे बच्चों के मनोबल में और अधिक वृद्धि हुई। सहायक निदेशक , जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ने सरकार द्वारा चलायी जाने वाले मुख्य योजना यथा यूडीआईडी परियोजना, सम्बल योजना अंतर्गत सहायक उपकरण एवं बैट्री चालित ट्राइसाइकिल , मुख्यमंत्री उद्यमी ऋण योजना, पेंशन योजना, विवाह प्रोत्साहन के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया ।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण को प्राथमिकता देते हुए कार्यक्रम में पांच दिव्यांगजन को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। दिव्यांगता के क्षेत्र में प्रशंसनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच दिव्यांगजन को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में पैरालंपिक खेलों में खगड़िया जिला का प्रतिनिधित्व कर उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दो दिव्यांग विवाहित दंपतियों को सावधि जमा (एफडी) प्रमाणपत्र वितरित किए गए, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग सुश्री नेहा कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती शशि प्रिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी खगड़िया सदर, अंचलाधिकारी खगड़िया सदर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बुनियाद केंद्र खगड़िया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का यह कार्यक्रम उत्साह, संवेदनशीलता और समावेशिता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। खगड़िया जिला प्रशासन दिव्यांगजन के अधिकारों की सुरक्षा, उनके सशक्तीकरण और समाज में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रति निरंतर प्रतिबद्ध है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




