
बिहार चुनाव 2025 : खगड़िया में मतगणना हेतु चार प्रेक्षक तैनात…मतगणना की सुरक्षा और पारदर्शिता पर जिला प्रशासन की विशेष नजर..
बिहार चुनाव 2025 : खगड़िया में मतगणना हेतु चार प्रेक्षक तैनात…मतगणना की सुरक्षा और पारदर्शिता पर जिला प्रशासन की विशेष नजर..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत निर्वाचन उपरांत मतगणना की सुदृढ़ एवं पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा खगड़िया जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए चार मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है।सभी मतगणना प्रेक्षकों के ठहरने की व्यवस्था जिला अतिथि गृह, खगड़िया में की गई है। आमजन मतगणना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सूचना संबंधित प्रेक्षक को उनके दूरभाष नंबर पर दे सकते हैं।
🔹 148-अलौली (अजा0)
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री पी. शिवा शंकर को मतगणना प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
संपर्क सूत्र: ☎️ 7480824445
🔹 149-खगड़िया
श्री संयम अग्रवाल को मतगणना प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
संपर्क सूत्र: ☎️ 7739514446
🔹 150-बेलदौर
श्री पदुम सिंह एल्मा मतगणना प्रेक्षक के रूप में तैनात किए गए हैं।
संपर्क सूत्र: ☎️ 8541984447
🔹 151-परबत्ता
श्री मनीश अग्रवाल को मतगणना प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
संपर्क सूत्र: ☎️ 8862854448
जिला प्रशासन ने मतगणना कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




