
खगड़िया की ऐतिहासिक सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार – विकास ही बिहार की पहचान…जिला प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था….एनडीए प्रत्याशियों ने अमित शाह से लिया आशीर्वाद
खगड़िया की ऐतिहासिक सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार – विकास ही बिहार की पहचान…जिला प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था….एनडीए प्रत्याशियों ने अमित शाह से लिया आशीर्वाद
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ शनिवार 25 अक्टूबर को खगड़िया का ऐतिहासिक जेएनकेटी स्टेडियम शनिवार को एनडीए समर्थकों के उत्साह और नारों से गूंज उठा, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खगड़िया, अलौली, बेलदौर और परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। हजारों की भीड़ से खचाखच भरे मैदान में अमित शाह के पहुंचते ही “भारत माता की जय” और “जय श्री राम” के गगनभेदी नारे गूंज उठे। उनका हेलिकॉप्टर कोशी महाविद्यालय मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरा, जहां से वे वाहन द्वारा सभा स्थल पहुंचे। वहां उपस्थित खगड़िया सांसद राजेश वर्मा और एनडीए प्रत्याशियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने खगड़िया की सात नदियों, शक्तिपीठ मां कात्यायनी स्थान, अघोरी स्थान और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान को नमन किया। उन्होंने सभी को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “छठी मइया से यही प्रार्थना करता हूं कि बिहार में विकास की गति और तेज हो, मां-बहनों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।” श्री शाह ने मंच पर मौजूद एनडीए प्रत्याशियों — खगड़िया से बबलू कुमार मंडल, अलौली से रामचंद्र सदा, परबत्ता से बाबूलाल सॉरी और बेलदौर से पन्नालाल सिंह पटेल — को आगे बुलाकर जनता से अपील की कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा, “यह चुनाव किसी को विधायक या मंत्री बनाने का नहीं, बल्कि बिहार में फिर से जंगलराज नहीं आने देने और विकास की सरकार बनाए रखने की लड़ाई है।
अमित शाह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, “सौ चूहे खाकर बिल्ली चले हज को — यही हाल आज तेजस्वी यादव का है। जो कल तक हत्याओं और अपहरण के दौर में सत्ता में थे, आज नैतिकता की बात कर रहे हैं। एनडीए सरकार के 20 साल में नक्सलवाद खत्म हुआ, हत्याएं और नरसंहार बंद हुए — अब स्कूलों में पढ़ाई, अस्पतालों में दवाई, खेत में सिंचाई और युवाओं को कमाई मिल रही है।” उन्होंने कहा कि लालू यादव और सोनिया गांधी अपने बेटों को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाने की सोचते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के बेटे हैं, जो देश और बिहार के विकास की चिंता करते हैं। गृह मंत्री ने बताया कि लालू प्रसाद के कार्यकाल में मात्र ₹2.80 लाख करोड़ का विकास बजट था, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ₹18.15 लाख करोड़ की विकास योजनाएं बिहार को मिली हैं। उन्होंने विस्तार से बताया कि 8 करोड़ 52 लाख गरीबों को 5 किलो मुफ्त अनाज,87 लाख किसानों को हर साल ₹6,000 की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,44 लाख शौचालय, 3.5 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा,एक लाख
60 हजार घरों में शुद्ध पेयजल, बाढ़ राहत कार्य, सड़क व पुल निर्माण के लिए ₹4 लाख करोड़ से अधिक की राशि दी गई। उन्होंने कहा कि “2005 के पहले बिहार में हत्या, लूट, अपहरण और नरसंहार होता था। आज बिहार में 20 साल और केंद्र में 11 साल की सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ, जबकि लालू-राबड़ी राज में चारा, अलकतरा, बाढ़ राहत और खेलकूद घोटालों से बिहार बदनाम हुआ। तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा, “छोटे मियां तो छोटे मियां, बड़े मियां सुभान अल्लाह, पिता से भी आगे बढ़कर घोटाले में रिकॉर्ड बना दिया — नौकरी के नाम पर जमीन कब्जा कर भ्रष्टाचार का नया अध्याय लिखा। गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 1.30 करोड़ महिलाओं के खाते में ₹10,000 दिए गए हैं।
125 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को 35% आरक्षण, पटना मेट्रो, पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100, आशा कार्यकर्ताओं को ₹3000, आंगनबाड़ी सेविकाओं को ₹9000 तथा मोबाइल भत्ता जैसी कई योजनाओं की जानकारी दी।
सभा के अंत में उन्होंने चारों प्रत्याशियों को माला पहनाकर जीत का आशीर्वाद दिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल बोले – एनडीए सरकार ने बिहार को दिया नई रफ्तार : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री दिलीप जयसवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत अंगिका भाषा में करते हुए कहा, “हम तो क्रिया का बेटा हई — गोगरी के मिट्टी में पले-बढ़े हई।”
उन्होंने कहा कि 2005 से पहले लालू प्रसाद यादव की सरकार में सड़कों पर गड्ढे और गधों में फर्क नहीं दिखता था, लेकिन आज फोर लेन और सिक्स लेन सड़कों से बिहार का चेहरा बदल गया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की रफ्तार पकड़ ली है, और महागठबंधन अभी तक सीट बंटवारे में ही उलझा हुआ है। उन्होंने जनता से चारों एनडीए प्रत्याशियों को अपार मतों से जिताने की अपील की।
सांसद राजेश वर्मा बोले – बिहार बनेगा विकसित बिहार : खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने अपने संबोधन में धारा 370 की समाप्ति, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, सीतामढ़ी में मां सीता मंदिर निर्माण कार्य और ₹2 लाख करोड़ से अधिक के विकास बजट की चर्चा करते हुए कहा कि “अगले पांच सालों में बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में होगा। इस बार एनडीए को 200 पार ले जाना है। सभा की अध्यक्षता एवं उपस्थिति सभा की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत एवं पूर्व विधायक चन्द्रमुखी देवी ने की। मौके पर जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला, लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, रालोमो जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, हम सेकुलर जिला अध्यक्ष रामवली राम, भाजपा सांसद गजेन्द्र पटेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी रविन्द्र रंजन, जिला संगठन प्रभारी राजकिशोर सिंह, अशोक चौरसिया, पूर्व जिला अध्यक्ष रामानुज चौधरी, कंचन पटेल, अर्जुन शर्मा, सुनील कुमार, कार्यक्रम संयोजक राकेश सिंह, जदयू के दीपक सिन्हा, नीलम वर्मा, अनुराधा कुमारी कुशवाहा, उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, भाजपा जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, ईं. धर्मेंद्र यादव, शम्भू झा, अनिल जयसवाल, सुशांत यादव, डॉ विद्यानंद दास, सुबोध यादव,मनोरंजन मजुमदार, उमेश सिंह पटेल, विनय कुमार पटेल, प्रभाकर चौधरी मंटून, आलोक विद्यार्थी, राजीव रंजन, अविनाश पासवान, अनुपम सिंह, प्रभात शर्मा, जितेंद्र पटेल, अनुज शर्मा, पंकज चौधरी, रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, निर्मला कुमारी, नंदू साह, कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना भाई, प्रो. अरविंद सिंह, रुस्तम अली, शहाबुद्दीन, धर्मेंद्र महतो, राजवर्धन कुशवाहा, ललित चौधरी, शम्मी पासवान, रामविलास पासवान, अंगद कुमार, सिद्धांत सिंह छोटू व कमल किशोर पटेल सहित एनडीए घटक दलों — जदयू, भाजपा, लोजपा (रामविलास), रालोमो एवं हम सेकुलर के हजारों कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




