
खगड़िया में ‘स्टार्ट-अप समिट 2025’ का सफल आयोजन…2047 के विकसित बिहार के लिए उद्यमिता की क्रांति आवश्यक : विकास वैभव
खगड़िया में ‘स्टार्ट-अप समिट 2025’ का सफल आयोजन…2047 के विकसित बिहार के लिए उद्यमिता की क्रांति आवश्यक : विकास वैभव
खगड़िया / कौशी एक्सप्रेस/ गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, खगड़िया में लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत ‘खगड़िया स्टार्ट-अप समिट 2025’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व लेट्स इंस्पायर बिहार खगड़िया के समन्वयक निर्मल देव ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. मणि भूषण, स्टार्ट-अप सेल के अध्यक्ष डाॅ. विशाल, उद्यमी ओ. पी. सिंह, महिला उद्यमी आकृति वर्मा, अनेक स्टार्ट-अप फाउंडर्स, लेट्स इंस्पायर बिहार खगड़िया अध्याय के सदस्य, तथा कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए। अपने संबोधन में आईपीएस विकास वैभव ने “2047 तक विकसित भारत में विकसित बिहार” के लक्ष्य को सामने रखते हुए “उद्यमिता की क्रांति” की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने पूर्वजों की महान परंपरा से प्रेरणा लेकर उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु संकल्पित योगदान दें। उन्होंने जानकारी दी कि अभियान के तहत 2028 तक बिहार के प्रत्येक जिले में कम से कम 5 ऐसे स्टार्ट-अप स्थापित करने का लक्ष्य है, जिनसे 100 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। इस दिशा में अब तक कई सफल स्टार्ट-अप्स खड़े भी किए जा चुके हैं। वहीं कार्यक्रम के दौरान बीते आयोजनों का भी उल्लेख किया गया— 24 अगस्त 2025 को पटना के रवीन्द्र भवन में ‘स्टार्ट-अप समिट 2025’ (600+ स्टार्ट-अप्स और 4000+ निवेशक/उद्यमी/कॉर्पोरेट पेशेवरों की उपस्थिति)। 26 जुलाई 2025 को मुजफ्फरपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, 18 मई 2025 को नवादा इंजीनियरिंग कॉलेज, 13 अप्रैल 2025 को जमुई, 25 मार्च से 3 मई 2025 तक भागलपुर टीएनबी कॉलेज में उद्यमिता विकास कार्यक्रम।
आगामी कार्यक्रमों में— 21 दिसम्बर 2025 को बेंगलुरू में बिहार @ 2047 विज़न कॉन्क्लेव (सीजन 3), 18 जनवरी 2026 को हैदराबाद, 22 फरवरी 2026 को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में बिहार डेवलपमेंट समिट 2026 आयोजित होंगे। इसके पूर्व पटना, दिल्ली, मुंबई, दुबई, बेंगलुरू, पुणे, वडोदरा आदि शहरों में भी सफल आयोजन हो चुके हैं। अभियान से अब तक 2.5 लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं, जिनमें 15,000+ सफल उद्यमी एवं वरिष्ठ कॉर्पोरेट्स शामिल हैं।
अंत में श्री वैभव ने कहा— हमें युवाओं को जॉब-सीकर से आगे बढ़ाकर जॉब-क्रिएटर और थॉट-लीडर बनाना होगा। इसके लिए एक मजबूत इकोसिस्टम का निर्माण जरूरी है ताकि हमारे स्टार्ट-अप्स बड़ी संख्या में सफल हो सकें।”
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*