
खगड़िया: मिला नया भविष्य, बच्ची ने मुस्कुराकर कहा – थैंक्यू DM सर”
खगड़िया: मिला नया भविष्य, बच्ची ने मुस्कुराकर कहा – थैंक्यू DM सर”
अलौली/खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्रखंड अलौली के अंतर्गत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय छर्रापट्टी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार को जानकारी प्राप्त हुई कि एक छात्रा का आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत होने के कारण उसका विद्यालय में प्रवेश नहीं हो पा रहा है।
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल मौके पर ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO), अलौली को निर्देशित किया कि वे बच्ची को अपनी शासकीय वाहन से ब्लॉक कार्यालय लेकर जाएं, उसका आधार विवरण (जन्मतिथि) सही करवाएं और उसी दिन उसका विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करें।
निर्देशन के अनुसार तत्परता से कार्रवाई की गई और बच्ची का उसी दिन विद्यालय में विधिवत प्रवेश करा दिया गया। इस संवेदनशील निर्णय एवं त्वरित कार्रवाई के लिए उपस्थित लोगों ने जिलाधिकारी की सराहना की।
यह पहल न केवल एक बच्ची के भविष्य को संवारने की दिशा में उठाया गया कदम है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि प्रशासनिक इच्छाशक्ति से तत्काल समाधान संभव है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*