
स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगा खगड़िया शहर…नगर परिषद जल्द लगाएगा स्ट्रीट लाइट : अर्चना कुमारी
स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगा खगड़िया शहर…नगर परिषद जल्द लगाएगा स्ट्रीट लाइट : अर्चना कुमारी
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार नगर परिषद क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर जल्द ही स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। इसको लेकर नगर परिषद पूरी तैयारी कर चुकी है। नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि “शहरवासियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य मार्गों सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। इसके बाद रात के अंधेरे में भी हमारा खगड़िया शहर जगमग करेगा और और भी खूबसूरत दिखाई देगा।”
नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने कहा कि “स्ट्रीट लाइट लगने से न केवल लोगों को रात्रि में आवागमन में सुविधा होगी बल्कि अपराधों पर भी अंकुश लगेगा। नगर परिषद लगातार जनहित में कार्य कर रही है और आने वाले दिनों में और भी विकासात्मक योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। इस निर्णय से स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित हैं। वार्ड नंबर 29 के स्थानीय मनीष कुमार, धनंजय सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि वे लंबे समय से स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर नगर परिषद का ध्यान आकृष्ट कराते रहे हैं। अब उनकी यह मांग पूरी होने जा रही है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*